ETV Bharat / state

बरोदा विधानसभा सीट का उपचुनाव BJP-JJP साथ मिलकर लड़ेगी- डिप्टी सीएम

बरोदा विधानसभा उपचुनाव पर सियासी सरगरमियां तेज हो गई हैं. उपचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ऐलान किया है कि बीजेपी और जेजेपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

Deputy chief minister dushyant chautala
Deputy chief minister dushyant chautala
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 7:32 AM IST

जींद: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एलान किया है कि जननायक जनता पार्टी बरोदा सीट का उपचुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चुनाव में भी गठबंधन को बरकरार रखा जाएगा. गौरतलब है कि सोनीपत की बरोदा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कृष्ण हूडा का बीमारी की वजह से निधन हो गया था. जिसके बाद ये सीट खाली हो गई.

अब इस सीट पर उपचुनाव होना है. हालांकि अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीख निर्धारित नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है. इस चुनाव में सबसे बड़ा सवाल तो ये था कि क्या बीजेपी और जेजेपी इस उपचुनाव को मिलकर लड़ेंगे या फिर दोनों पार्टी अलग-अलग उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.

इन सभी सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को कहा कि उपचुनाव में गठबंधन बरकार रहेगा. दोनों पार्टी मिलकर ये चुनाव लड़ेगी. शनिवार को उपमुख्यमंत्री चौटाला उचाना के किसान विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य रहती है तो प्रदेश में पंचायतों के चुनाव जल्द करवाए जाएंगे.

वीडियो पर क्लिक कर जानें बरोदा उपचुनाव पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा.

ये भी पढ़ें- फिर आक्रामक हुए अशोक तंवर, बोले- कांग्रेस के DNA में सिर्फ धोखेबाजी है

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सभी चुनाव कानूनगो को निर्देश दिए गए हैं कि वे पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दें ताकि चुनाव कार्य को जल्द पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि पंचायतों के चुनाव को लेकर अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए थे, ताकि इन चुनाव में देरी ना हो.

विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे

हरियाणा के सोनीपत में बरोदा विधानसभा सीट है. जो सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के दायरे में है. साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बरोदा सीट पर ओलिंपिक मेडलिस्‍ट और बीजेपी उम्मीदवार योगेश्‍वर दत्‍त चुनाव हार गए थे. उन्‍हें कांग्रेस के उम्मीदवार कृष्‍ण हुडा ने साढ़े 4 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी थी. इस सीट पर कृष्ण हुड्डा को 42 हजार 566 वोट मिली थी. जबकि योगेश्वर दत्त को 37 हजार 726 वोट मिली.

सीट प्रोफाइल: रूलर (जनरल)

इस सीट पर अनुसूचित जाति आबादी 19.54% और अनुसूचित जनजाति आबादी 0% है. ये विधानसभा सीट सोनीपत जिले में स्थित है, यहां की साक्षरता दर 79.12% है. विधानसभा चुनाव 2019 में कुल 177994 पात्र वोटर रहे, जिनमें से 98580 पुरुष, 79414 महिलाएं और 0 वोटर थर्ड जेंडर के रहे. इनके अलावा 1836 सर्विस वोटर भी पंजीबद्ध रहे. विधानसभा चुनाव 2014 में कुल 163033 पात्र वोटर थे, जिनमें से 91357 पुरुष, 71676 महिलाएं और 0 वोटर थर्ड जेंडर के थे. इनके अलावा 1253 सर्विस वोटर भी पंजीबद्ध थे. 2009 में इस सीट पर पात्र वोटरों की कुल संख्या 140925 थी. Baroda सीट पर लिंग अनुपात 805.58 है.

पूर्व विजेता/विधायक: 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में के कृष्ण हुडा ने इस सीट पर INLD प्रत्याशी को 5183 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 4.3% वोटों के अंतर से हराया था. 2014 में इस सीट पर INC का वोट शेयर 41.93% था. 2009 में कांग्रेस के कृष्ण हुडा ने इस सीट पर INLD प्रत्याशी को 25343 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 26.76% वोटों के अंतर से हराया था. लोकसभा चुनाव 2019 में सोनीपत लोकसभा सीट के इस विधानसभा क्षेत्र में INC ने सबसे ज़्यादा वोट हासिल किए. सोनीपत संसदीय सीट पर BJP ने जीत दर्ज की.

जींद: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एलान किया है कि जननायक जनता पार्टी बरोदा सीट का उपचुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चुनाव में भी गठबंधन को बरकरार रखा जाएगा. गौरतलब है कि सोनीपत की बरोदा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कृष्ण हूडा का बीमारी की वजह से निधन हो गया था. जिसके बाद ये सीट खाली हो गई.

अब इस सीट पर उपचुनाव होना है. हालांकि अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीख निर्धारित नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है. इस चुनाव में सबसे बड़ा सवाल तो ये था कि क्या बीजेपी और जेजेपी इस उपचुनाव को मिलकर लड़ेंगे या फिर दोनों पार्टी अलग-अलग उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.

इन सभी सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को कहा कि उपचुनाव में गठबंधन बरकार रहेगा. दोनों पार्टी मिलकर ये चुनाव लड़ेगी. शनिवार को उपमुख्यमंत्री चौटाला उचाना के किसान विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य रहती है तो प्रदेश में पंचायतों के चुनाव जल्द करवाए जाएंगे.

वीडियो पर क्लिक कर जानें बरोदा उपचुनाव पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा.

ये भी पढ़ें- फिर आक्रामक हुए अशोक तंवर, बोले- कांग्रेस के DNA में सिर्फ धोखेबाजी है

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सभी चुनाव कानूनगो को निर्देश दिए गए हैं कि वे पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दें ताकि चुनाव कार्य को जल्द पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि पंचायतों के चुनाव को लेकर अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए थे, ताकि इन चुनाव में देरी ना हो.

विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे

हरियाणा के सोनीपत में बरोदा विधानसभा सीट है. जो सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के दायरे में है. साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बरोदा सीट पर ओलिंपिक मेडलिस्‍ट और बीजेपी उम्मीदवार योगेश्‍वर दत्‍त चुनाव हार गए थे. उन्‍हें कांग्रेस के उम्मीदवार कृष्‍ण हुडा ने साढ़े 4 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी थी. इस सीट पर कृष्ण हुड्डा को 42 हजार 566 वोट मिली थी. जबकि योगेश्वर दत्त को 37 हजार 726 वोट मिली.

सीट प्रोफाइल: रूलर (जनरल)

इस सीट पर अनुसूचित जाति आबादी 19.54% और अनुसूचित जनजाति आबादी 0% है. ये विधानसभा सीट सोनीपत जिले में स्थित है, यहां की साक्षरता दर 79.12% है. विधानसभा चुनाव 2019 में कुल 177994 पात्र वोटर रहे, जिनमें से 98580 पुरुष, 79414 महिलाएं और 0 वोटर थर्ड जेंडर के रहे. इनके अलावा 1836 सर्विस वोटर भी पंजीबद्ध रहे. विधानसभा चुनाव 2014 में कुल 163033 पात्र वोटर थे, जिनमें से 91357 पुरुष, 71676 महिलाएं और 0 वोटर थर्ड जेंडर के थे. इनके अलावा 1253 सर्विस वोटर भी पंजीबद्ध थे. 2009 में इस सीट पर पात्र वोटरों की कुल संख्या 140925 थी. Baroda सीट पर लिंग अनुपात 805.58 है.

पूर्व विजेता/विधायक: 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में के कृष्ण हुडा ने इस सीट पर INLD प्रत्याशी को 5183 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 4.3% वोटों के अंतर से हराया था. 2014 में इस सीट पर INC का वोट शेयर 41.93% था. 2009 में कांग्रेस के कृष्ण हुडा ने इस सीट पर INLD प्रत्याशी को 25343 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 26.76% वोटों के अंतर से हराया था. लोकसभा चुनाव 2019 में सोनीपत लोकसभा सीट के इस विधानसभा क्षेत्र में INC ने सबसे ज़्यादा वोट हासिल किए. सोनीपत संसदीय सीट पर BJP ने जीत दर्ज की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.