जींद: केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह के आईएएस बेटे ब्रिजेन्द्र सिंह हिसार संसदीय सीट से अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. पिता के प्रचार के लिए 17 साल की बेटी यानि बीरेन्द्र सिंह की पोत्री जीन्द और हिसार में जोर शोर से चुनावी प्रचार में जुटी है.
17 साल की कुदरत अपनी दादी प्रेमलता के साथ जोर शोर से चुनावी प्रचार में जुटी है. कुदरत अपने पिता ब्रिजेन्द्र सिंह को बहुत मेहनती और शिक्षित बताकर वोट मांग रही है. कुदरत लोगों के बीच जा जा कर कह रही है कि उनके पिता बहुत मेहनती और शिक्षित हैं. इसलिए आपके हित में बहुत काम करेगी। कुदरत का कहना है कि प्रचार करना और प्रचार के दौरान लोगों का सहयोग मिलना उसे बहुत अच्छा लगता है.