जींदः हरियाणा में खाप महापंचायत की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. खाप महापंचायत में फैसला लिया गया है कि वो हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का सामाजिका बहिष्कार करेंगे. जींद में हुई बैठक में खाप पंचायतों ने ये फैसला लिया. इस दौरान दुष्यंत चौटाला के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी विरेंद्र सिंह के बेटे और हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह के खिलाफ भी इसी तरह का फैसला महापंचायत में पास किया गया है.
उपमुख्यमंत्री समर्थन वापस ले- दाडन खाप
जींद के पालवां गांव में सर्वजातीय दाडन खाप द्वारा किसानों की महापंचायत आयोजित की गई. दाडन खाप के गांवों के अलावा चहल खाप और थुआ तपा के प्रधान भी इसमें शामिल हुए. इस दौरान हिसार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह से इस्तीफा देने और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से सरकार से समर्थन वापस लेने की मांग की गई है. दाडन खाप का कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो गांवों में उनका विरोध किया जाएगा.
'देवीलाल और सर छोटूराम के नाम पर मांगे वोट'
दाडन खाप प्रधान दलबीर सिंह ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि रविवार को क्षेत्र के किसान दिल्ली कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि देवीलाल के नाम पर वोट मांगने वाले दुष्यंत चौटाला सरकार से समर्थन वापस लें. वहीं हिसार से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने भी सर छोटूराम के नाम पर वोट मांगे हैं. ऐसे में दोनों नेताओं को किसानों का समर्थन करना चाहिए. प्रधान ने कहा कि अगर सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है तो किसानों को इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए.
ये भी पढ़ेंः जिस दिन काले कानून वापस होंगे उस दिन खिलाऊंगा फ्री में खाना- ढाबा मालिक
कृषि मंत्री और कंगना रनौत का विरोध
दाडन खाप सर्वजातीय महासचिव और किसान नेता आजाद पालवां ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रणौत धरने पर जाने वाली महिलाओं को दिहाड़ीदार बता रही हैं. वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों के धरने को पाकिस्तान और चीन से जोड़ा है. किसानों के खिलाफ दोनों ने अनाप-शनाप बयान दिए हैं, जिसको लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. इस दौरान फैसला लिया गया है कि इन दोनों का भी खाप पुरजोर विरोध करेगी और बहिष्कार करेगी.
बृजेंद्र सिंह और दुष्यंत चौटाला का उचाना से रिश्ता
गौरतलब है कि हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं. उनका पैतृक गांव डुमरखां कलां उचाना क्षेत्र में ही है. वहीं उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र हिसार लोकसभा का हिस्सा है. दुष्यंत चौटाला उचना कलां विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने हैं.