ETV Bharat / state

साइबर ठगों ने डीआईजी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे पैसे

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:07 PM IST

साइबर ठगों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि डीआईजी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना, उससे लोगों को जोड़ मैसेंजर के माध्यम से पैसे मांगे. किसी व्यक्ति से 20 हजार, किसी से 30 तो किसी से 40 हजार रुपये तक की राशि मांगी गई.

cyber ​​thugs demanded money by creating fake facebook account of dig op narwal
साइबर ठगों ने डीआईजी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे पैसे

जींद: साइबर ठग अक्सर लोगों को निशाना बनाते रहते हैं. इस बार साइबर ठगों ने जींद के एसपी और डीआईजी ओपी नरवाल का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया. फिर उससे काफी संख्या में लोगों को भी जोड़ लिया. जिसके बाद फर्जी फेसबुक से जुड़े लोगों से मैसेंजर के माध्यम से राशि डलवाने के मैसेज भेजने का सिलसिला शुरु कर दिया.

इत्तफाकिया राशि खाते में डलवाने की रिक्वेस्ट डीआईजी ओपी नरवाल के जानकार के पास पहुंच गई. जिन्होंने डीआईजी ओपी नरवाल से संपर्क साधा और उसके फेसबुक मैसेंजर पर आई रिक्वेस्ट के बारे में बताया. उसके बाद ही डीआईजी को पता चला कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है. जिस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए साइबर सैल से फेसबुक आईडी के संचालित किए जाने के बारे में दिशा निर्देश दिए.

साइबर ठगों ने डीआईजी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे पैसे

साथ ही फेसबुक को भी नोटिस भेजकर ये सुराग लगाने के लिए कहा है कि रिक्वेस्ट कहां-कहां पर भेजी गई? फिलहाल साइबर सैल मामले की जांच कर रही है. डीआईजी ओपी नरवाल ने बताया कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना मैसेंजर के माध्यम से राशि खाते में डलवाने की रिक्वेस्ट उनसे जुड़े लोगों को भेजी गई थी. मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने साइबर सैल को जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

cyber ​​thugs demanded money by creating fake facebook account of dig op narwal
डीआईजी का फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे की डिमांड करते साइबर ठग
cybecyber thugs demanded money by creating fake facebook account of dig op narwalr ​​thugs demanded money by creating fake facebook account of dig op narwal
डीआईजी का फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे की डिमांड करते साइबर ठग

ये भी पढे़ं:-गुरुग्राम: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

जींद: साइबर ठग अक्सर लोगों को निशाना बनाते रहते हैं. इस बार साइबर ठगों ने जींद के एसपी और डीआईजी ओपी नरवाल का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया. फिर उससे काफी संख्या में लोगों को भी जोड़ लिया. जिसके बाद फर्जी फेसबुक से जुड़े लोगों से मैसेंजर के माध्यम से राशि डलवाने के मैसेज भेजने का सिलसिला शुरु कर दिया.

इत्तफाकिया राशि खाते में डलवाने की रिक्वेस्ट डीआईजी ओपी नरवाल के जानकार के पास पहुंच गई. जिन्होंने डीआईजी ओपी नरवाल से संपर्क साधा और उसके फेसबुक मैसेंजर पर आई रिक्वेस्ट के बारे में बताया. उसके बाद ही डीआईजी को पता चला कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है. जिस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए साइबर सैल से फेसबुक आईडी के संचालित किए जाने के बारे में दिशा निर्देश दिए.

साइबर ठगों ने डीआईजी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे पैसे

साथ ही फेसबुक को भी नोटिस भेजकर ये सुराग लगाने के लिए कहा है कि रिक्वेस्ट कहां-कहां पर भेजी गई? फिलहाल साइबर सैल मामले की जांच कर रही है. डीआईजी ओपी नरवाल ने बताया कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना मैसेंजर के माध्यम से राशि खाते में डलवाने की रिक्वेस्ट उनसे जुड़े लोगों को भेजी गई थी. मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने साइबर सैल को जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

cyber ​​thugs demanded money by creating fake facebook account of dig op narwal
डीआईजी का फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे की डिमांड करते साइबर ठग
cybecyber thugs demanded money by creating fake facebook account of dig op narwalr ​​thugs demanded money by creating fake facebook account of dig op narwal
डीआईजी का फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे की डिमांड करते साइबर ठग

ये भी पढे़ं:-गुरुग्राम: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.