ETV Bharat / state

"भाजपा नेता अपना काम न बताकर बस हुड्डा-हुड्डा करते रहते हैं", दीपेंद्र हुड्डा का कटाक्ष - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

सोनीपत के गन्नौर में चुनावी प्रचार के लिए आए कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के वोट काटने के लिए वोट काटू प्रत्याशी उतारे हैं, इन्हें दरकिनार करना.

DEEPENDRA SINGH HOODA TARGETED BJP
गन्नौर में चुनावी सभा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 30, 2024, 5:03 PM IST

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार को कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गन्नौर के राजपुर गांव में बड़ी जनसभा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान हलके के कई गांवों के लोग उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान हुड्डा जमकर भाजपा पर बरसे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गोहाना में आये. उन्होंने अपनी भाजपा सरकार के काम तो नहीं गिनवाए, बल्कि भूपेंद्र हुड्डा का उन्होंने 18 बार नाम लिया.

गन्नौर में चुनावी सभा (Etv Bharat)

बीजेपी ने खड़े किये वोट काटू उम्मीदवार: दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा नेताओं ने कई वोट काटू प्रत्याशी भी उतारे हैं, जिनमें गन्नौर से निर्दलीय उम्मीदवार देवेन्द्र कादियान भी हैं. उन्होंने देवेंद्र कादियान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उम्मीदवार अब न्याय मांग रहे हैं. इन्होंने 10 साल तक भाजपा सरकार में रहकर मलाई खाई. महिलाओं, पहलवानों और किसानों के साथ हुए अत्याचार पर वे मौन रहे. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अब उसे चुनाव में खड़ा कर दिया, ताकि वह कांग्रेस के वोट काट सकें. जनता इन वोट काटू उम्मीदवारों को दरकिनार कर कांग्रेस को मजबूत करें. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा को जिन सीटों पर लगा कि उनके प्रत्याशी को भाजपा के नाम पर वोट नहीं मिलेंगे तो वहां भाजपा ने भाजपा उम्मीदवारों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी उतार दिए, ताकि वोट कट सके. ऐसे में लोगों को इनकी पहचान करनी है और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को जिताना है.

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी के बयान पर दीपेंद्र हुड्डा ने ली चुटकी, बोले- 'बीजेपी मान चुकी है कि कांग्रेस सरकार बन रही है' - Deepender Hooda on PM Modi

बीजेपी के कुशासन से हर कोई परेशान: करनाल के गगसीना गांव में पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है. बीजेपी के दस साल के कुशासन से हर वर्ग परेशान है. मंचों से गायब कांग्रेसी नेताओं को साथ लाने के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उन सभी नेताओं को भी साथ में लेकर आएंगे और वे सभी नेता साथ है. हमारा कोई भी साथी हमारा भरोसा नहीं तोड़ेगा. पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पदयात्रा के साथ-साथ जनसंपर्क कार्यक्रम भी है.

नेताओं ने की कांग्रेस ज्वाइन : पुंडरी हल्के से आजाद उम्मीदवार सुनीता बतान ने कांग्रेस का साथ दिया है और सुलतान सिंह जडोला के समर्थन में बैठ गई है. दो दिन पहले रणधीर सिंह गोलन भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और जेजेपी-एएसपी के उम्मीदवार कर्म सिंह भुक्कल भी कांग्रेस में आ चुके हैं, जिससे कांग्रेस को मजबूती मिली है. पीएम मोदी के बयान बाप-बेटा सीएम बनना चाहते हैं के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने चुटकी ली और कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं कि वे मान रहे हैं कि हरियाणा में सरकार कांग्रेस की आ रही है.

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार को कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गन्नौर के राजपुर गांव में बड़ी जनसभा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान हलके के कई गांवों के लोग उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान हुड्डा जमकर भाजपा पर बरसे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गोहाना में आये. उन्होंने अपनी भाजपा सरकार के काम तो नहीं गिनवाए, बल्कि भूपेंद्र हुड्डा का उन्होंने 18 बार नाम लिया.

गन्नौर में चुनावी सभा (Etv Bharat)

बीजेपी ने खड़े किये वोट काटू उम्मीदवार: दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा नेताओं ने कई वोट काटू प्रत्याशी भी उतारे हैं, जिनमें गन्नौर से निर्दलीय उम्मीदवार देवेन्द्र कादियान भी हैं. उन्होंने देवेंद्र कादियान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उम्मीदवार अब न्याय मांग रहे हैं. इन्होंने 10 साल तक भाजपा सरकार में रहकर मलाई खाई. महिलाओं, पहलवानों और किसानों के साथ हुए अत्याचार पर वे मौन रहे. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अब उसे चुनाव में खड़ा कर दिया, ताकि वह कांग्रेस के वोट काट सकें. जनता इन वोट काटू उम्मीदवारों को दरकिनार कर कांग्रेस को मजबूत करें. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा को जिन सीटों पर लगा कि उनके प्रत्याशी को भाजपा के नाम पर वोट नहीं मिलेंगे तो वहां भाजपा ने भाजपा उम्मीदवारों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी उतार दिए, ताकि वोट कट सके. ऐसे में लोगों को इनकी पहचान करनी है और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को जिताना है.

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी के बयान पर दीपेंद्र हुड्डा ने ली चुटकी, बोले- 'बीजेपी मान चुकी है कि कांग्रेस सरकार बन रही है' - Deepender Hooda on PM Modi

बीजेपी के कुशासन से हर कोई परेशान: करनाल के गगसीना गांव में पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है. बीजेपी के दस साल के कुशासन से हर वर्ग परेशान है. मंचों से गायब कांग्रेसी नेताओं को साथ लाने के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उन सभी नेताओं को भी साथ में लेकर आएंगे और वे सभी नेता साथ है. हमारा कोई भी साथी हमारा भरोसा नहीं तोड़ेगा. पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पदयात्रा के साथ-साथ जनसंपर्क कार्यक्रम भी है.

नेताओं ने की कांग्रेस ज्वाइन : पुंडरी हल्के से आजाद उम्मीदवार सुनीता बतान ने कांग्रेस का साथ दिया है और सुलतान सिंह जडोला के समर्थन में बैठ गई है. दो दिन पहले रणधीर सिंह गोलन भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और जेजेपी-एएसपी के उम्मीदवार कर्म सिंह भुक्कल भी कांग्रेस में आ चुके हैं, जिससे कांग्रेस को मजबूती मिली है. पीएम मोदी के बयान बाप-बेटा सीएम बनना चाहते हैं के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने चुटकी ली और कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं कि वे मान रहे हैं कि हरियाणा में सरकार कांग्रेस की आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.