ETV Bharat / state

वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलने के बाद अपने स्कूल पहुंचे क्रिकेटर युजवेंद्र चहल

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का विश्वकप टूर्नामेंट में चयन होने के बाद चहल जींद पहुंचे. जींद के डीएवी स्कूल में चहल का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान चहल के साथ पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा भी मौजूद रहे.

author img

By

Published : May 14, 2019, 2:28 PM IST

Updated : May 14, 2019, 3:09 PM IST

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल

जींद: वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेटर युजवेंद्र चहल सोमवार को जींद के डीएवी स्कूल पहुंचे. उनके साथ पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा भी मौजूद रहे. स्कूल पहुंचने पर युजवेंद्र चहल का फूलमालाओं से स्वागत किया गया. डीएवी स्कूल पहुंचने पर चहल ने कहा कि स्कूल में आकर मुझे काफी अच्छा लगा. मेरी पुरानी यादें ताजा हो गई.

विद्यार्थियों को समझाते हुए युजवेंद्र चहल ने कहा कि अगर आप कुछ पाना चाहते हैं तो उस काम को आपका शत प्रतिशत देना होगा. जीवन में सफलता पाने के लिए मेहनत करने की जरूरत है.

अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के दौरान मुसीबतें आती हैं, लेकिन उनका सामना करना आप ही को करना पड़ेगा. चाहे आप कोई अधिकारी बनना चाहते हों या फिर खेल में नाम कमाना चाहते हों. आपके रास्ते आप को ही बनाने पडेंगे.

आपको अपना लक्ष्य के पाने के लिए दिल से मेहनत करनी पडेगी. मुझे खेलों में आगे लाने में मेरे गुरुओं का विशेष योगदान रहा है. उन्होंने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.

उम्मीद है कि भारतीय टीम क्रिकेट विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी. इस बार विश्व विजेता का खिताब अपने नाम करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पूरी कोशिश करेगी.

जींद: वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेटर युजवेंद्र चहल सोमवार को जींद के डीएवी स्कूल पहुंचे. उनके साथ पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा भी मौजूद रहे. स्कूल पहुंचने पर युजवेंद्र चहल का फूलमालाओं से स्वागत किया गया. डीएवी स्कूल पहुंचने पर चहल ने कहा कि स्कूल में आकर मुझे काफी अच्छा लगा. मेरी पुरानी यादें ताजा हो गई.

विद्यार्थियों को समझाते हुए युजवेंद्र चहल ने कहा कि अगर आप कुछ पाना चाहते हैं तो उस काम को आपका शत प्रतिशत देना होगा. जीवन में सफलता पाने के लिए मेहनत करने की जरूरत है.

अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के दौरान मुसीबतें आती हैं, लेकिन उनका सामना करना आप ही को करना पड़ेगा. चाहे आप कोई अधिकारी बनना चाहते हों या फिर खेल में नाम कमाना चाहते हों. आपके रास्ते आप को ही बनाने पडेंगे.

आपको अपना लक्ष्य के पाने के लिए दिल से मेहनत करनी पडेगी. मुझे खेलों में आगे लाने में मेरे गुरुओं का विशेष योगदान रहा है. उन्होंने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.

उम्मीद है कि भारतीय टीम क्रिकेट विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी. इस बार विश्व विजेता का खिताब अपने नाम करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पूरी कोशिश करेगी.



यूज़वेंद्र चहल के वल्र्ड कप टूर्नामेंट में चुने जाने के उपलक्ष में डीएवी स्कूल में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जब स्कूल में क्रिकेटर युजवेंदर चहल और आशीष नेहरा पहुंचे तो उनका ढोल नगाड़ो के साथ स्वागत किया गया और उनको इतनी ख़ुशी हुई की सभी बच्चे और स्कूल स्टाफ उनसे ओटोग्राफ और उनके साथ सेल्फी लेते नज़र आये यहाँ पर युजवेंद्र चहल के साथ एक शो की शूटिंग करने आशीष नेहरा  के  शो की  बड़ी टीम स्कूल पहुंची हुई थी  जिसने यूज़वेंद्र के उन क्लास रूम खेल के मैदानों का  और उन सुविधाओं पर फिल्म तैयार की जो स्कूल में उपलब्ध थी

 यहाँ पर क्रिकेटर युजवेंदर चहल ने बच्चो को संभोधित करते हुए कहा की डीएवी पब्लिक स्कूल जींद मेरे लिए आदर्श गुरु और मां समान है जब भी यहां आता हूं जोश और स्फूर्ति से भर जाता हूंए मैं डॉ धर्मदेव विद्यार्थी का जितना आभार प्रकट करूं वह कम है क्योंकि यही वह सख्श है जिसने मेरे विद्यार्थी जीवन में मुझे सदा आगे बढऩे की प्रेरणा दी यहाँ पर चहल ने बच्चो को संभोधित करते हुए कहा की जब बच्चो को स्कूल से छूटी लेनी हो तो वे एक मेसिज युजवेंदर चहल को उनके फ़ोन पे कर दे वे स्कूल में बोलकर बच्चो की छूटी करवा देंगे 

बाइट युजवेंदर चहल क्रिकेटर 

उनके साथ आए वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी श्री आशीष नेहरा स्कूल और बच्चों को देखकर बहुत खुश हुए और उन्होंने न केवल अपने भाषण में स्कूल की प्रशंसा की बल्कि स्कूल की पुस्तिका में भी स्कूल को ग्रेड स्कूल बताया और उन्होंने कहा कि मैं लगभग सभी क्रिकेट खिलाडयि़ों के स्कूल में गया हूं लेकिन जिस प्रकार का वातावरण मैंने डी ए वी स्कूलए जींद में देखा है और यूज़वेंद्र के प्रति स्कूल के बच्चों स्टाफ और प्राचार्य का लगाव देखकर मैं यह अनुमान लगा सकता हूं कि यहां बच्चों का विकास किस प्रकार से सुंदर तरीके से किया जाता है 

बाइट आशीष नेहरा क्रिकेटर 

यहाँ पर क्रिकेटर युजवेंदर चहल के पिता के के चहल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की माता पिता के लिए इसे बढ़कर क्या बात हो सकती है की  उनका बचा बड़ी बड़ी उचाईयो को छुए और वर्ल्डकप में हर खिलाडी ये सोचता है की वो वर्ल्डकप खेले और देश के नाम रोशन करे और उनके लिए ख़ुशी की बात कोई हो नहीं सकती है उन्होंने कहा की जब भी वो घर आता है तो अपनी माता के हाथ के राजमा चावल जरूर खाता  है  लेकिन जब आज सुबह घर आया तो उसने अपनी माता के हाथ के गर्म गर्म परांठे खाये थे दही के साथ और फिर वे अपने dav स्कूल में पहुंचा जहा से उसने अपनी पढ़ाई की थी 

बाइट के के चहल   क्रिकेटर युजवेंदर चहल के पिता 

वही डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल ने डॉ धर्मदेव विधार्थी ने कहा की यह किसी भी स्कूल के लिए गर्व की बात होती है अगर उस स्कूल  से कोई बच्चा इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच करके अपना प्रदर्शन करें इससे बढ़कर स्कूल के लिए प्रिंसिपल के लिए या किसी टीचर के लिए और कोई बड़ी बात नहीं हो सकती लेकिन युजवेंदर चहल जब भी स्कूल आता है उनके स्कूल के बच्चों में एक नया जोश नई उमंग ऐसी  पैदा होती है और बच्चे स्कूल से जाने का नाम ही नहीं लेते घर ही नहीं जाना पसंद करते हैं स्कूल में रहना पसंद करते हैं उन्होंने कहा कि आज स्कूल का सभी स्टाफ और बच्चे खुश हैं और इस बात से उनको बड़ी खुशी है कि यूज़वेंद्र चहल का चयन वर्ल्ड कप के लिए हुआ है यह जींद के हर बच्चे बच्चे के लिए और हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है और डीएवी स्कूल विजेंद्र का अपना स्कूल है इसलिए डीएवी स्कूल के लिए तो इस तरह की स्थिति है वे तो फूले नहीं समा रहे और वह बहुत खुश हैं और सब मिलकर यह दुआ करते हैं कि वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय टीम यहां पर आए और युजवेंदर चहल उसमे उसी प्रकार चमके जैसे आकाश में सूरज और चांद चमकते हैं उन्होंने कहा यह बहुत बड़ी बात है भारत की टीम पूरे वर्ल्ड में खेलने के लिए जाये और उसमें उनके स्कूल का बच्चा खेलने जाए इससे बड़ी बात नहीं हो सकती  आज युजवेंदर चहल आशीष नेहरा जैसे बड़े खिलाड़ी के साथ स्कूल में आया है वह फूले नहीं समा रहे उन्होंने कहा कि जब भारत की टीम वर्ल्ड कप मैच जीतेगी वे 2 दिन की स्कूल की छुट्टी करेंगे  

बाइट डॉ धर्मदेव विधार्थी डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल  






Last Updated : May 14, 2019, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.