जींद: हरियाणा के पांच जिले जींद, फरीदाबाद, रेवाड़ी, भिवानी और सिरसा के लिए अच्छी खबर है. इन पांचों जिलों में अब संदिग्धों को कोरोना सैंपलिंग के बाद रिपोर्ट लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. स्वास्थ्य विभाग ने 5 जिलों में कोरोना टेस्टिंग लैब स्थापित करने का आदेश दिया है. इन जिलों में मशीन पहुंच चुकी है.
पहले सैंपलिंग के बाद रिपोर्ट लेने में दो दिन का इंतजार करना पड़ता था. अब टेस्टिंग लैब खुलने से कोरोना की रिपोर्ट एक दिन में ही मिल जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक मशीन की कीमत 15.50 लाख रुपये है और टोटल खर्च 17 लाख के करीब आएगा. इससे अब टेस्ट की संख्या में तेजी आएगी.
कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर पाले राम कटारिया ने बताया कि कोरोना टेस्टिंग लैब 5 जिलों में स्थापित की जा रही हैं. जिसके बाद सबको फायदा मिलेगा. पहले रिपोर्ट आने में देरी लगती थी, क्योंकि सैंपल खानपुर कलां के भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज में भेजे जाते थे और वहां अन्य जिलों के सैंपल की संख्या ज्यादा होने की वजह से रिपोर्ट देर से आती थी.
ये भी पढ़ें- अंबाला में कोरोना के कारण हुई 7वीं मौत, 57 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम
जींद में कोरोना संक्रमिता का आंकड़ा 158 पहुंच चुका है. जिसमें एक्टिव केसों की संख्या 37 बची है. वहीं हरियाणा में कोरोना स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. जब से सरकार ने अनलॉक में छूट दी है तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. गुरुवार को प्रदेश में बड़ी संख्या में 696 मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हजार के पार हो गई है. जांच के लिए बुधवार तक प्रदेश में 4 लाख से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.