जींद: कांग्रेस के पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी पर महिला के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं. आरोप है फूल सिंह खेड़ी ने ना सिर्फ महिला के घर में घुसकर उसके साथ बदसलूकी की, बल्कि उसे धमकाया भी.
फूल सिंह पर बदसलूकी का आरोप
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 13 जुलाई की सुबह जब वो घर में अकेली थी. उसी दौरान गुहला चीका के पूर्व कांग्रेसी विधायक फूल सिंह खेड़ी उसके घर में घुस आए. फूल सिंह ने उसके साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी, जिस पर उसने विरोध किया तो फूल सिंह ने गाली गलौच करने के साथ उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला और पूर्व विधायक के बीच चैक को लेकर कोई विवाद हुआ. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत परफूल सिंह खेड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.