जींद: सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जींद जिले के जुलाना हलके में बीजेपी उम्मीदवार परमिंदर सिंह ढुल के लिए प्रचार करने पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक जनसभा संबोधित कर लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
जेल में दबंग नेता
लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जो लोग दबंगई से सरकार चलाते थे, आज वो जेल में हैं. हम सरकार जनता के साथ चलाते हैं और जनता के बीच में हैं. हमारी सरकार किसी अपराधी को सहन नहीं करेगी. अपराधी को कठोर सजा दी जाएगी.
जनता की हितेषी सरकार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार के शासन काल मे 36 सौ करोड़ रुपये का मुवावजा किसानों को दिया गया, जबकि हरियाणा के गठन होने के पश्चात से 2014 तक केवल 12 सौ करोड़ रुपये ही किसानों को मुआवजा दिया गया. जिससे प्रमाणित होता कि कौनसी सरकार जन हितेषी है.
कांग्रेस पर सीएम का वार
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो घोषणाएं अपने चुनावी घोषणा पत्र में उन्होंने की हैं, अगर कांग्रेस को प्रदेश में तीन बार सरकार चलाने का मौका दिया जाए तब भी उनको पूरा नहीं किया जा सकता है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षित पंचायतों का गठन करने का काम किया है, जबकि कांग्रेस सत्ता में आने पर प्रतिनिधियों की योग्यता को समाप्त करने का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी बोले- हिम्मत है तो अनुच्छेद 370 को वापस लाने का वादा करे विपक्ष
पर्जी-खर्ची पर सीएम का तंज
वहीं हरियाणा में पर्ची-खर्ची पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पहले की सरकारों में रोजगार अपने-अपनों को दिया जाता था. जिनको रोजगार दिया जाता था, उन पर राजनेता अनावश्यक खर्च लगाते थे, हमारी सरकार ने इस पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया है.