जींद: कोरोना महामारी को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए और बचाव के तरीके बताने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने डिजिटल तरीके से अपील करना शुरु किया है. अब लोगों के पास सरकार की ओर से कॉल आता है. जिस पर मुख्यमंत्री की आवाज में लोगों को जागरूक करते हुए एक अपील सुनाई देती है. जिसमें मुख्यमंत्री लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का मंत्र देते हैं.
सीएम का जनता को संदेश
मुख्यमंत्री मनोहर लाल उस ऑडियो संदेश में कहता हैं कि 'नमस्कार, मैं मनोहरल लाल मुख्यमंत्री हरियाणा बोल रहा हूं. लॉकडाउन के दौरान कोरोना से बचने के चार मूल मन्त्र हैं.
- हर व्यक्ति अपने घर में ही रहे.
- सोशल डिस्टेंन्सिंग यानि किसी से 5 से 6 फीट की दूरी पर रहें.
- बार-बार साबुन से कम से कम 20 सेकंड अपने हाथ धोएं.
- बार-बार अपनी आंख, नाक और मुंह को न छुएं.
इसके साथ ही मख्यमंत्री कहते हैं कि मेरा आप से अनुरोध है कि इन चारो का स्वयं भी पालन करें और दूसरों से भी करवाएं. कोरोना से जागरूक करने के लिए हरियाणा सरकार ने ये तरीका निकला है. इसमें आमजन के पास मुख्यमंत्री का फोन आता है. दरअसल ये मुख्यमंत्री का रिकॉर्डेड संदेश है. जो बार-बार आमजन तक पहुंचाया जा रहा है.
ये भी जानें- लॉक डाउन: मुनाफा छोड़ युवक 10 रुपये प्रति किलो के भाव बेच रहा सब्जियां
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 1015 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 27 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.