जींद: 16 साल बाद जींद की धरती पर मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस के मौके पर धव्जारोहण करने जा रहा है. सुबह करीब 9.58 मिनट पर सीएम मनोहर लाल शहीदी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. उसके बाद वो करीब 9:58 पर जींद के एकलव्य स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे.
आईपीएस उपासना संभालेंगी परेड की कमान
वहीं गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह की शनिवार को फाइनल रिहर्सल संपन्न हुई. जिसके लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुटा हुआ था.इस समारोह में परेड की कमान अबकी बार आईपीएस उपासना संभालेंगी और मधुबन पुलिस अकादमी के कमांडो और घुड़ सवार आकर्षक करतब करते नजर आएंगे.
विभाग निकालेंगे आकर्षक झाकियां
जींद प्रशासन के मुख्य विभागों की ओर से भी इस समारोह में विभागों की जानकारी के साथ आकर्षक झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. जिसके लिए विभागों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के ऊपर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी के साथ मॉडल तैयार किए हैं.
ये भी पढ़िए: गणतंत्र दिवस की परेड में कुमाऊं रेजीमेंट की कमान संभालेंगे हरियाणा के राहुल कटारिया
समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हैं. इसके चलते सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. समारोह स्थल एकलव्य स्टेडियम में बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की ओर से हर हिस्से की बारीकी से जांच की जा रही है. शहर के हर मुख्य मार्ग पर पुलिस की तरफ से नाके लगाए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई जिलों से भी पुलिस फोर्स मंगवाई गई है.
गणतंत्र दिवस से पहले जींद पहुंचे सीएम
वहीं गणतंत्र दिवस से एक रोज पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को जींद के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे. इस दौरान जिले के तमाम आला अधिकारी भी वहां मौजूद रहे.