जींद: गेहूं स्टॉक की जांच के लिए सीबीआई की टीम शुक्रवार को सिरसा के बाद नरवाना पहुंची. यहां सीबीआई ने एफसीआई के गोदाम में रेड की. सीबीआई अपने साथ सीआरपीएफ और नरवाना सदर पुलिस के जवानों को साथ लेकर पहुंची और जांच की जा रही है.
सीबीआई की छापेमारी के दौरान नरवाना सब्जी मंडी के पास एफसीआई के गोदाम में किसी की भी एंट्री पर रोक लगा दी गई है. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम में 7 लोग शामिल है. नरवाना में एफसीआई के दो अधिकृत गोदाम है जहां टीम जांच कर रही है और उन्हें शक है कि यहां गोदाम में बड़ा गोलमाल किया गया है.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में सरकारी गोदामों पर CBI का छापा, गेहूं और चावल के लिए गए सैंपल
हालांकि अभी छापेमारी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और किसी भी अधिकारी ने मीडिया के सामने बोलने से मना कर दिया है. सीबीआई का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी. बता दें कि मीडिया को भी गोदाम के अंदर आने से मना किया गया है.