ETV Bharat / state

जींद से बीजेपी कैंडिडेट कृष्ण मिड्ढा ने भरा नामांकन, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान रहे मौजूद

बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के दौरान कृष्ण मिड्ढा के साथ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहे.

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 1:28 PM IST

जींद से कृष्ण मिड्ढा ने भरा नामांकन

जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन के चौथे दिन बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के दौरान कृष्ण मिड्ढा के साथ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहे. इसके अलावा मिड्ढा के समर्थकों की भी भारी भीड़ जुटी रही. कृष्ण मिड्ढा पूर्व विधायक हरिचंद मिड्ढा के बेटे हैं. कृष्ण मिड्ढा फरवरी में हुए जींद उपचुनाव भी जीत चुके हैं.

जींद से कांग्रेस उम्मीदवार हैं अंशुल सिंगला
अंशुल सिंगला कांग्रेस के माने हुए नेता हैं. जींद उपचुनाव में भी कृष्ण मिड्ढा को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरे थे, लेकिन हाई कमान ने आखिरी मौके पर रणदीप सुरजेवाला को टिकट दे दी. जिस वजह से अंशुल सिंगला ने मन मार कर अपना नामांकन वापिस ले लिया था, हालांकि अभी अंशुल सिंगला के विरोध में जींद के कार्यकर्ता हैं.

जींद से कृष्ण मिड्ढा ने भरा नामांकन

जींद उपचुनाव में जीते थे कृष्ण मिड्ढा
हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण मिड्ढा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय चौटाला को 12,935 वोटों से शिकस्त दी थी. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को उपचुनाव में बड़ा झटका लगा था. वह तीसरे नंबर पर रहे.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन का चौथा दिन, कई दिग्गज भरेंगे पर्चा

कौन हैं कृष्ण मिड्ढा
बीजेपी ने जींद से कृष्ण मिड्ढा को मैदान में उतारा है. कृष्ण मिड्ढा करीब नौ महीने पहले ही इनेलो छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा के पिता डॉ. हरिचंद मिड्ढा साल 2009 में इनेलो की टिकट पर कांग्रेस के मांगेराम गुप्ता को हराकर पहली बार विधायक बने थे. तब चौटाला ने पंजाबी और जाट का समीकरण बनाया था, जो हिट रहा.

इसके बाद 2014 के चुनाव में डॉ. मिड्ढा ने मोदी लहर में भी बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र बरवाला को हराकर जीत हासिल की. पिछले साल 26 अगस्त को डॉ. हरिचंद मिड्ढा का निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी कैबिनेट के कई मंत्रियों के साथ शामिल हुए थे. उसी दिन से कृष्ण मिड्ढा के बीजेपी में जाने की चर्चाएं शुरू हो गई थी. सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने मिड्ढा को बीजेपी में लाने की पटकथा लिखी थी. वे ही सीएम के सामने कृष्ण को टिकट देने के लिए पैरवी कर रहे थे.

नामांकन का चौथा दिन
21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आज नामांकन के चौथे दिन विभिन्न दलों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. जिनमें बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो, जेजेपी, आप और बीएसपी के उम्मीदवार शामिल हैं. क्योंकि 4 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन है तो प्रत्याशियों के पास केवल एक दिन ही बाकी है. आज बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार अपना नामांकन भरेंगे.

ये भी पढ़ेंः राजकुमार सैनी का 'सेफ गेम'! गोहाना विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन के चौथे दिन बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के दौरान कृष्ण मिड्ढा के साथ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहे. इसके अलावा मिड्ढा के समर्थकों की भी भारी भीड़ जुटी रही. कृष्ण मिड्ढा पूर्व विधायक हरिचंद मिड्ढा के बेटे हैं. कृष्ण मिड्ढा फरवरी में हुए जींद उपचुनाव भी जीत चुके हैं.

जींद से कांग्रेस उम्मीदवार हैं अंशुल सिंगला
अंशुल सिंगला कांग्रेस के माने हुए नेता हैं. जींद उपचुनाव में भी कृष्ण मिड्ढा को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरे थे, लेकिन हाई कमान ने आखिरी मौके पर रणदीप सुरजेवाला को टिकट दे दी. जिस वजह से अंशुल सिंगला ने मन मार कर अपना नामांकन वापिस ले लिया था, हालांकि अभी अंशुल सिंगला के विरोध में जींद के कार्यकर्ता हैं.

जींद से कृष्ण मिड्ढा ने भरा नामांकन

जींद उपचुनाव में जीते थे कृष्ण मिड्ढा
हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण मिड्ढा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय चौटाला को 12,935 वोटों से शिकस्त दी थी. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को उपचुनाव में बड़ा झटका लगा था. वह तीसरे नंबर पर रहे.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन का चौथा दिन, कई दिग्गज भरेंगे पर्चा

कौन हैं कृष्ण मिड्ढा
बीजेपी ने जींद से कृष्ण मिड्ढा को मैदान में उतारा है. कृष्ण मिड्ढा करीब नौ महीने पहले ही इनेलो छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा के पिता डॉ. हरिचंद मिड्ढा साल 2009 में इनेलो की टिकट पर कांग्रेस के मांगेराम गुप्ता को हराकर पहली बार विधायक बने थे. तब चौटाला ने पंजाबी और जाट का समीकरण बनाया था, जो हिट रहा.

इसके बाद 2014 के चुनाव में डॉ. मिड्ढा ने मोदी लहर में भी बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र बरवाला को हराकर जीत हासिल की. पिछले साल 26 अगस्त को डॉ. हरिचंद मिड्ढा का निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी कैबिनेट के कई मंत्रियों के साथ शामिल हुए थे. उसी दिन से कृष्ण मिड्ढा के बीजेपी में जाने की चर्चाएं शुरू हो गई थी. सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने मिड्ढा को बीजेपी में लाने की पटकथा लिखी थी. वे ही सीएम के सामने कृष्ण को टिकट देने के लिए पैरवी कर रहे थे.

नामांकन का चौथा दिन
21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आज नामांकन के चौथे दिन विभिन्न दलों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. जिनमें बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो, जेजेपी, आप और बीएसपी के उम्मीदवार शामिल हैं. क्योंकि 4 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन है तो प्रत्याशियों के पास केवल एक दिन ही बाकी है. आज बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार अपना नामांकन भरेंगे.

ये भी पढ़ेंः राजकुमार सैनी का 'सेफ गेम'! गोहाना विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

Intro:Body:

bjp candidate krishan middha file nomination from jind

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.