ETV Bharat / state

जींद: भारत माता मिशन के वॉलंटियर्स ने किया नई आबकारी नीति का विरोध - jind news

जींद में भारत माता मिशन के वॉलंटियर्स ने प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार घर-घर शराब के ठेके खोलने की तैयारी में है.

jind bharat mata volunteers
jind bharat mata volunteers
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 10:53 AM IST

जींद: गांव बुढ़ा खेड़ा में भारत माता मिशन के वॉलंटियर की बैठक शिव मंदिर में हुई. बैठक की अध्यक्षता महंत संजीव नाथ योगी ने की. लोगों को संबोधित करते हुए महंत संजीव नाथ योगी ने कहा कि सरकार की नई आबकारी नीतियों के लागू होने से प्रदेश में नशा बढ़ेगा.

उन्होंने कहा कि हर दुकान और चौराहे पर शराब मिलेगी जिससे युवाओं में नशा बढ़ेगा. इस अवसर पर दर्जनों महिलाएं भी मौजूद रही. मौजुद सदस्यों का कहना है कि भारत माता मिशन के वॉलंटियर्स ने नशे के खिलाफ एक मुहिम चलाते हुए 38 गांवों से ग्राम सभाओं के प्रस्ताव पारित करवाए थे, लेकिन अब सरकार उनमें त्रुटियां निकालकर अपने किए वादे से मुकर रही है.

भारत माता मिशन के वॉलंटियर्स ने किया नई आबकारी नीति का विरोध, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- शेफाली वर्मा को मां का संदेश, '50 व 100 के चक्कर में न रहे, बस टीम को जिताए'

सरकार ने कहा था कि अगर कोई भी ग्राम सभा दस फीसदी मतदाताओं के साथ शराब का ठेका बंद करवाने के लिए प्रस्ताव पारित करती है तो उस गांव में शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा. जिसके लिए भारत माता मिशन के वॉलंटियर्स ने दिन रात मेहनत करते हुए जुलाना के 38 गांवों में लोगों से प्रस्ताव पारित करवाए, लेकिन अब सरकार एक हजार रुपये में लाइसेंस देकर घर घर शराब के ठेके खोलने की तैयारी में है.

सरकार उनके द्वारा दिए गए प्रस्तवों में कोई कमी निकालती है तो सरकार के खिलाफ भारत माता मिशन के वालंटियर प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे. सरकार की इस नई आबकारी नीति का प्रदेश में काफी स्तर तक विरोध हुआ. कई बीजेपी नेता भी इसके विरोध में खड़े नजर आए, लेकिन हाल ही में विधानसभा स्तर के दौरान पूरी सरकार इस नीति के पक्ष में दिखाई दी.

जींद: गांव बुढ़ा खेड़ा में भारत माता मिशन के वॉलंटियर की बैठक शिव मंदिर में हुई. बैठक की अध्यक्षता महंत संजीव नाथ योगी ने की. लोगों को संबोधित करते हुए महंत संजीव नाथ योगी ने कहा कि सरकार की नई आबकारी नीतियों के लागू होने से प्रदेश में नशा बढ़ेगा.

उन्होंने कहा कि हर दुकान और चौराहे पर शराब मिलेगी जिससे युवाओं में नशा बढ़ेगा. इस अवसर पर दर्जनों महिलाएं भी मौजूद रही. मौजुद सदस्यों का कहना है कि भारत माता मिशन के वॉलंटियर्स ने नशे के खिलाफ एक मुहिम चलाते हुए 38 गांवों से ग्राम सभाओं के प्रस्ताव पारित करवाए थे, लेकिन अब सरकार उनमें त्रुटियां निकालकर अपने किए वादे से मुकर रही है.

भारत माता मिशन के वॉलंटियर्स ने किया नई आबकारी नीति का विरोध, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- शेफाली वर्मा को मां का संदेश, '50 व 100 के चक्कर में न रहे, बस टीम को जिताए'

सरकार ने कहा था कि अगर कोई भी ग्राम सभा दस फीसदी मतदाताओं के साथ शराब का ठेका बंद करवाने के लिए प्रस्ताव पारित करती है तो उस गांव में शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा. जिसके लिए भारत माता मिशन के वॉलंटियर्स ने दिन रात मेहनत करते हुए जुलाना के 38 गांवों में लोगों से प्रस्ताव पारित करवाए, लेकिन अब सरकार एक हजार रुपये में लाइसेंस देकर घर घर शराब के ठेके खोलने की तैयारी में है.

सरकार उनके द्वारा दिए गए प्रस्तवों में कोई कमी निकालती है तो सरकार के खिलाफ भारत माता मिशन के वालंटियर प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे. सरकार की इस नई आबकारी नीति का प्रदेश में काफी स्तर तक विरोध हुआ. कई बीजेपी नेता भी इसके विरोध में खड़े नजर आए, लेकिन हाल ही में विधानसभा स्तर के दौरान पूरी सरकार इस नीति के पक्ष में दिखाई दी.

Last Updated : Mar 5, 2020, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.