जींद: जिले में पिछले दिनों में हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. सर्दी के इस मौसम में हुई बारिश से गेहूं की फसल में बंपर पैदावार होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. वहीं ये सरसों की फसल के लिए भी ये बारिश फायदेमंद रहेगी.
बारिश से किसानों को आर्थिक फायदा
जिले के किसानों का कहना है कि उनके लिए बारिश के रूप में सोना बरस रहा है. इससे उन्हें आर्थिक फायदा भी हो रहा है. इस बारिश से अभाव में उन्हें बिजली अथवा डीजल से सिंचाई करनी पड़ती थी, उसका खर्च अब बारिश के कारण बच गया है और इस बारिश से बंपर पैदावार होने की भी काफी उम्मीद है. .
गेंहू की फसल के लिए लाभकारी बारिश
कृषि विभाग के अधिकारी डॉक्टर बलजीत सिंह का कहना है कि जिला जींद में रबी के सीजन मे मुख्य तौर पर गेहूं एंव सरसों की फसल ही उगाई जाती है. यदि औलावृष्टि नहीं होती तो इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. गेंहू कि फसल के लिए ये बारिश बहुत अधिक लाभदायक है.
ये भी पढ़ें:- स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, सीएम ने मैराथन को दिखाई हरी झंडी
जल्दी खाद का छिड़काव करें किसान
साथ ही उन्होंने किसानों सलाह देते हुए कहा कि वें दूसरी बार के खाद का छिड़काव जल्दी कर लें ताकि फसल को जल्दी से जल्दी इसका लाभ मिल सके. अगर किसान देरी करते है तो फसल बड़ी होने पर फसल गिरने का खतरा बढ़ जाएगा. जिससे किसानों को काफी नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- यमुनानगर में मनाया गया राष्ट्रीय युवा एकता दिवस, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर रहे मुख्य अतिथि