जींद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा दोपहर बाद जिले के सफीदों विधानसभा में पहुंचेगी. इसको लेकर डीसी ने सफीदों का दौरा किया. यहां डीसी ने सफीदों के खानसर चौक पर सड़क कई सालों से टूटी पड़ी थी, उस भर रोड़ा डालकर काम शुरू कराया गया. इसके अलावा प्रशासन ने कई सड़कों की मरहम पट्टी की.
जन आशीर्वाद यात्रा के सफीदों विधानसभा में 22 ठहराव स्थल
जन आशीर्वाद यात्रा के सफीदों विधानसभा में 22 ठहराव स्थल बनाए गए हैं. जींद डीसी आदित्य दहिया ने सभी प्वाइंट का निरीक्षण किया और रोड मैप में जो-जो कमियां थी उन्हें ठीक करने के आदेश दिए. जिन स्थानों पर बिजली की तारे नीची और वृक्षों की टहनियां लटकी हुई थी, उन्हें ठीक करने के आदेश दे दिए गए.
सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा
गौरतलब है कि सीएम मनोहर लाल ने विधानसभा चुनाव में मिशन 75 प्लस का लक्ष्य लेकर जन आशीर्वाद यात्रा बीते रविवार को पंचकूला के कालका से शुरू की थी. ये यात्रा 8 सितंबर को रोहतक में संपन्न होगी.
ये भी पढ़ें:-चिदंबरम गिरफ्तार, कल CBI कोर्ट में होगी पेशी, कांग्रेस समर्थकों का विरोध
डीसी आदित्य दहिया ने 22 प्वाइंटों में से एक प्वाइंट में तबदीली की. जैसे की पहले नगरपालिका का प्वाइंट पुराना बस अड्डा था, लेकिन लोगों की भीड़ को देखते हुए जाम की स्थिति ना बने, इसलिए डीसी के आदेशों पर नागक्षेत्र हाल के पास प्वाइंट बनवाया गया है. इस दौरान डीसी के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात था. सीएम मनोहर लाल की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.