ETV Bharat / state

हैबतपुर ग्राम सचिवालय पर लटके ताले, माजरा खाप ने दी कब्जे की चेतावनी - हरियाणा समाचार

जींद का पहला ग्राम सचिवालय लोगों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है. जहां कार्यालय से अधिकारी तो दूर सफाई कर्मचाीर ही नदारद रहते हैं.

सचिवालय पर लटके ताले
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 11:58 PM IST

जींदः जिले के हैबतपुर गांव में पहले ग्राम सचिवालय की हालत सख्ता नजर आ रही है. ग्राम सचिवालय खुलने से ग्रामीणों को उम्मीद थी कि इससे गांव के लोगों को काफी लाभ मिलेगा लेकिन ये ग्राम सचिवालय लोगों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है. सचिवालय में कोई अधिकारी तक नहीं बैठता और कमरों पर भी ताले लगे हुए हैं. ऐसे में अधिकारियों की लापरवाही से परेशान ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए शहर के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

खाप प्रधान ने दी चेतावनी
ग्राम सचिवालय पर माजरा खाप के प्रधान ने कहा कि सरकार ने इस ग्राम सचिवालय एक करोड़ रुपये केवल बर्बाद किए हैं. उन्होंने बताया कि कार्यालय में अधिकारी तो दूर की बात सफाई कर्मचारी भी नहीं आते. माजरा खाप के प्रधान ने कहा कि इस ग्राम सचिवालय के बिजली का बिल भी ग्राम पंचायत हैबतपुर देती है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार और प्रशासन ने इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया तो आगे ग्राम पंचायत और माजरा खाप इस ग्राम सचिवालय पर ताला लगा कर पंचायत इस जमीन पर कब्जा कर लेगी.

हैबतपुर ग्राम सचिवालय पर लटके ताले, देखें वीडियो

ग्रामीणों ने की ये मांग
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि इसके खुलने से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ है क्योंकि यहां ना तो कोई अधिकारी आता है और ना ही कोई कर्मचारी. ग्रामीणों ने कहा कि इस सचिवालय में युवाओं लिए एक जिम खोली गई थी जिसका समान ऐसे ही भिखरा पड़ा है. उन्होंने डीसी से मांग की है कि सख्त से सख्त कार्रवाई करके अधिकारियों को सख्त आदेश दे कि वे यहां पर रोज जाकर लोगों की समस्या सुनें और का काम करें.

कार्यालय में सारी सुविधाएं
साढ़े 8हजार 5सौ वर्ग फुट में 48 लाख रूपए की राशि खर्च कर बनाये गए इस 16 कमरों वाले इस ग्राम सचिवालय में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं. यही नहीं ग्राम सचिवालय में जल संरक्षण के लिए वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम भी लगाया गया है.

जींदः जिले के हैबतपुर गांव में पहले ग्राम सचिवालय की हालत सख्ता नजर आ रही है. ग्राम सचिवालय खुलने से ग्रामीणों को उम्मीद थी कि इससे गांव के लोगों को काफी लाभ मिलेगा लेकिन ये ग्राम सचिवालय लोगों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है. सचिवालय में कोई अधिकारी तक नहीं बैठता और कमरों पर भी ताले लगे हुए हैं. ऐसे में अधिकारियों की लापरवाही से परेशान ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए शहर के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

खाप प्रधान ने दी चेतावनी
ग्राम सचिवालय पर माजरा खाप के प्रधान ने कहा कि सरकार ने इस ग्राम सचिवालय एक करोड़ रुपये केवल बर्बाद किए हैं. उन्होंने बताया कि कार्यालय में अधिकारी तो दूर की बात सफाई कर्मचारी भी नहीं आते. माजरा खाप के प्रधान ने कहा कि इस ग्राम सचिवालय के बिजली का बिल भी ग्राम पंचायत हैबतपुर देती है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार और प्रशासन ने इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया तो आगे ग्राम पंचायत और माजरा खाप इस ग्राम सचिवालय पर ताला लगा कर पंचायत इस जमीन पर कब्जा कर लेगी.

हैबतपुर ग्राम सचिवालय पर लटके ताले, देखें वीडियो

ग्रामीणों ने की ये मांग
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि इसके खुलने से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ है क्योंकि यहां ना तो कोई अधिकारी आता है और ना ही कोई कर्मचारी. ग्रामीणों ने कहा कि इस सचिवालय में युवाओं लिए एक जिम खोली गई थी जिसका समान ऐसे ही भिखरा पड़ा है. उन्होंने डीसी से मांग की है कि सख्त से सख्त कार्रवाई करके अधिकारियों को सख्त आदेश दे कि वे यहां पर रोज जाकर लोगों की समस्या सुनें और का काम करें.

कार्यालय में सारी सुविधाएं
साढ़े 8हजार 5सौ वर्ग फुट में 48 लाख रूपए की राशि खर्च कर बनाये गए इस 16 कमरों वाले इस ग्राम सचिवालय में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं. यही नहीं ग्राम सचिवालय में जल संरक्षण के लिए वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम भी लगाया गया है.

Intro:हैबतपुर जींद में खुला था हरियाणा का पहला ग्राम सचिवालय 

: मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने  12 .4. 2015 को  किया था उद्धघाटन ,  


ग्राम सचिवालय  पर हैबतपुर गांव के ग्रामीणों ने जताया रोष  

ग्राम सचिवालय के कमरों पर लगे हुए  है ताले 

ग्राम सचिवालय   में   सीएससी ,डाकघर ,और  एटीएम की ही सुविधा है चालू 

माजरा खाप ने सरकार को दी चेतावनी ,अगर कोई अधिकारी  नहीं बैठता तो ,ग्राम पंचायत और माजरा खाप इस ग्राम सचिवालय पर ताला लगा कर पंचायत द्वारा इस जमीन पर कर लिया जाएगा कब्जा    

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा जींद जिले के हैबतपुर गांव में पहले ग्राम सचिवालय का विधिवत रूप से उद्घाटन 12 4 2015 को किया था   सरकार ने इस गांव में ग्राम सचिवालय बनाया ताकि  लोगों को अपनी समस्याओं का निदान करवाने एवं सरकारी योजनाआें का लाभ लेने के लिए जिला मुख्यालय पर भी न जाना पड़े और ग्राम सचिवालयों में ही सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाये ।   ग्राम सचिवालय खुलने से ग्रामीणों को उम्मीद थी कि इससे से गांव के लोगों को काफी लाभ मिलेगा और  सभी सरकारी कार्य यही पर निपटाए जा सकेंगे ।लेकिन यह ग्राम सचिवालय लोगो के लिए सफ़ेद हाथी साबित हो रहा है क्योकि यहाँ पर कोई अधिकारी तक नहीं बैठते और कमरों पर ताले  लगे हुए है  , ग्रामीणों को अब भी अपने कार्यों के लिए शहर के चक्कर लगाने पड़ते हैं


साढ़े 8500वर्ग फुट में 48 लाख रूपए की राशि खर्च कर बनाये गए इस 16 कमरों वाले इस ग्राम सचिवालय में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इस ग्राम सचिवालय में योग एंव व्यायामशाला ,सरपंच कार्यालय, पटवारी कार्यालय , ग्राम सचिव कार्यालय, किसान सेवा केन्द्र, पोस्ट ऑफिस, हैल्थ सैंटर, टेलिफ ोन एक्सचेंज , आंगनवाड़ी सैंटर,बैंक शाखा, एटीएम की सुविधा, चुनाव कार्यालय, गुप्तचर विभाग का कार्यालय,पुलिस सहायता केन्द्र, वीटा बूथ , कम्पयूटर समेत अन्य साजो सामान की 5 दुकानें , कॉपरेटिव, पैक्स , एटीएम की सुविधा , राशन डिपो कार्यालय व स्टोर तथा मैरिज हाल समेत कई सामान्य जन सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले कार्यालय स्थापित किए गए है। इनके अलावा ग्राम सचिवालय में जल संरक्षण के लिए वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम भी लगाया गया है।


Body:



 ग्राम सचिवालय पर माजरा खाप के प्रधान ने कहा की यह ग्राम सचिवालय एक सफेद हाथी बन कर रह गया है ग्राम पंचायत हैबतपुर का करीब एक करोड़ रुपये सरकार ने बर्बाद कर दिए है केवल नाम सरकार का है लेकिन पैसे पंचायत के बर्बाद कर दिए है यहाँ पर अधिकारी की तो दूर की बात सफाई कर्मचारी भी नही आते माजरा खाप के प्रधान ने कहा कि इस ग्राम सचिवालय का उद्धघाटन मानीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 12,4,2015 को किया था लेकिन अब इसका बिजली का बिल भी सारा ग्राम पंचायत हैबतपुर देती है जो उनको देना मुश्किल हो रहा है सरकार का  इसके अंदर कोई रोल नही है अगर सरकार और प्रशासन ने इसकी तरफ कोई ध्यान नही दिया तो आगे ग्राम पंचायत और माजरा खाप इस ग्राम सचिवालय पर ताला लगा कर पंचायत द्वारा इस जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा

बाइट मेहन्दर सिंह रिढाल प्रधान माजरा खाप


वही पर ग्रामीणों ने कहा कि इसके खुलने से सरकार को भी कोई फेदा नही हुआ है क्योंकि इसके अंदर कोई अधिकारी ही नही बैठते है ना ही कोई कर्मचारी यह सिर्फ सफेद हाथी साबित होरहा है ग्रामीणों ने कहा कि इस सचिवालय में युवाओ  लिए एक जिम खोली गई थी जिसका समान ऐसे ही भिखरा पड़ा है ना तो जिम खुली ना कोई ट्रेनर आया है यहाँ तक कृषि विभाग का भी कार्यालय बनाया गया है आज तक कोई भी कृषि विभाग का अधिकारी तक नही दिख हौ इस सचिवालय ने जीएनएम ओर एएनएम की ड्यूटी भी लगाई गई थी लेकिन वह भी नज़र तक नही आती है उन्होंने डीसी से मांग की है कि सख्त से सख्त कार्यवाही करके ओर अधिकारियों को सख्त आदेश दे कि वे यहां पर रोज जाकर लोगो की समस्या सुने का काम करे 

बाइट अंकित ग्रामीण हैबतपुर 
 


Conclusion:ग्राम पंचायत के पैसे से बने इस सचिवालय का ग्रामीणों को कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है उनके लिए यह बिल्डिंग सफेद हाथी साबित हो रही है अब ग्रामीणों को इंतजार है कि कब सरकार उनकी सुनेगी और कब अधिकारी सुध लेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.