जींद: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में तीसरे स्थान पर रहने वाली सुंदर नगर निवासी और ज्ञान सरोवर विद्या मंदिर हाई स्कूल की छात्रा छाया आटो ड्राइवर हंसराज नरवाल की बेटी हैं. छाया एक बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली साधारण लड़की है.
बता दें कि परिवार में अकेली छाया ही इलाके नाम नहीं रौशन कर रही. बल्कि छाया की बड़ी बहन नरवाल खानपुर से एमबीबीएस कर रही है और इस समय इंटर्न है. उसका बड़ा भाई कपिश नरवाल बीए प्रथम वर्ष का छात्र है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान छाया ने कहा कि वो आगे की पढ़ाई में एमबीबीएस करेगी. पढ़ाई के अलावा छाया को म्यूजिक सुनना और लिखना पसंद है. उसने बताया कि उसका पढ़ाई के लिए कोई समय निर्धारित नहीं था. जितना समय पढ़ने का मन करता वह पूरी लग्न से पढ़ती थी, लेकिन जब भी वह पढ़ती थी तो दूसरे कार्यों में कोई ध्यान नहीं लगाती थी.
छाया ने बताया कि उसने ट्यूशन कभी भी नहीं लगाई. साथ ही कहा कि परिवार में पढ़ाई का माहौल अच्छा है. छाया ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों और अपने माता-पिता के अलावा स्कूल के नॉन टीचिंग स्टाफ को दिया.
छाया ने बताया कि वह सोशल मीडिया का प्रयोग करती है, लेकिन जरूरत के अनुसार. चुनावों पर बोलते हुए छाया ने कहा कि देश के लिए जो अच्छा हो, वह सत्ता में आना चाहिए.