जींद: अपनी मांगों को लेकर जारी आशा वर्करों की धरना गुरुवार को 62वें दिन में पहुंच गया है. गुरुवार को आशा वर्करों ने जींद के विधायक कृष्ण मिड्डा के आवास का घेराव किया. जींद के नेहरु पार्क में सैकड़ों की संख्या में आशा वर्कर इकठ्ठा होकर विधायक के आवास तक प्रदर्शन किया.
आशा वर्कर मंजू ने कहा कि आज जनता के वोट लेकर जींद हल्के के विधायक जी कभी नहीं मिलते. वो एक महीने पहले अपनी मांगों का मांग पत्र विधायक को सौंप चुके हैं, हमारी 2 महीने से हड़ताल चल रही है, लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है. अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो जल्द ही राज्य स्तरीय आंदोलन शुरू किया जाएगा.
आशा वर्करों ने कहा कि आशाओं ने देश व प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया है. उनको न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया जा रहा. कोविड के दौरान अतिरिक्त जोखिम भत्ते एवं कटी हुई प्रोत्साहन राशियों की बहाली की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं.
राज्य सरकार ने मांगों पर बातचीत के लिए 17 अगस्त को आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा (सीटू) को बुलाया. वार्ता लगभग डेढ़ घंटे तक चली मगर किसी भी बात पर कोई ठोस आश्वासन सरकार ने नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में बदलेगा मतदान का तरीका, बरोदा के वोटर ऐसे डालेंगे वोट