जींद: खालिस्तान समर्थक उपदेशक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस का ऑपरेशन जारी है. इस बीच पंजाब समेत हरियाणा में भी पुलिस बल अलर्ट मोड पर है. अमृतपाल सिंह के हरियाणा में दाखिल होने की संभावना भी हो सकती है. इसी को देखते हुए पंजाब बॉर्डर पर हरियाणा में सख्त पहरा बिछा दिया गया है.
अमृतपाल सिंह को लेकर हरियाणा के जींद जिले में पंजाब से लगती पूरी सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हथियारों से लैस पुलिस की कई टीमें संगरूर-दिल्ली हाईवे पर निगरानी कर रही हैं. पंजाब से आने वाली सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है. पुलिस का कहना कि अमृतपाल सिंह को किसी भी सूरत में निकलने नहीं दिया जाएगा और ना ही कानून व्यवस्था बिगड़ने दी जायेगी.
जींद की तरह अंबाला जिले से भी लगने वाली पंजाब की सीमा पर हरियाणा में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. शंभू बॉर्डरप आने जाने वालों की सख्ती से चेकिंग हो रही है. पंजाब पुलिस के मुताबिक अब तक अमृतपाल सिंह के करीब 112 समर्थक गिरफ्तार हो चुके हैं. उसे गिरफ्तार करने के लिए रविवार को भी पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी रही. फिलहाल अमृतपाल सिंह कहां है इसकी सूचना पुलिस को नहीं मिल पाई है. रविवार को पंजाब पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और पूरे प्रदेश में अभियान चलाया. वारिस पंजाब दे के 78 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं. पंजाब में इंटरनेट सेवाओं पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई है.
अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हरियाणा में भी गतिविधियां तेज हैं. राजधानी चंडीगढ़ में धारा 144 लागू है तो वहीं पंजाब से लगते हरियाणा के जिलों में पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है. अंबाला, सिरसा, फतेहाबाद, जींद में पुलिस अलर्ट पर है. वहीं करनाल में सिख समुदाय के लोगों ने अमृतपाल सिंह के समर्थन में सभा की और पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया.
ये भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने किया आत्मसमर्पण