जींद: अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में समाज के संगठन को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने, संगठन में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी देने जैसे मुद्दों पर विचार किया गया.
बैठक के बाद बजरंग दास गर्ग ने कहा कि जरूरतमंद समाज के युवक और युवतियों की शादी अग्रोहा धाम के माध्यम से कराई जाएगी. देश के हर राज्यों में अग्रोहा धाम के भवन बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये समाज की तरफ से खर्च किए जाएंगे. साथ ही महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित शोर्ट मूवी बनाई जाएगी.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आरोपी पति पुलिस हिरासत में
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा की देश और प्रदेश में समाज के युवाओं को आगे लाने के लिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी दी जाएगी, क्योंकि युवा देश का भविष्य है.