जींद: सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि गोहाना में पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले बदमाश को सोनीपत सीआईए की टीम ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. खबर है कि पुलिस ने ये एनकाउंटर जींद में किया है. सोनीपत सीआईए और बदमाश के बीच मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
खबर है कि गोहाना पुलिसकर्मी हत्याकांड के मामले में सोनीपत सीआईए टीम जींद में बदमाश को पकड़ने गई थी. इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर चाकुओं से हमला कर दिया और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर उसे ढेर कर दिया. मारे गए बदमाश का नाम अमित बताया गया है. वहीं इस मुठभेड़ में पुलिस के भी तीन जवान घायल हुए हैं और दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- गोहाना में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में DGP ने 8 टीमों का किया गठन
अभी ये सारी जानकारी सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई है कि मारा गया आरोपी गोहाना पुलिस हत्याकांड से जुड़ा है. सूत्रों से ये भी पता चला है कि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश बूरी तरह से घायल हुआ है, जिसे जींद सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है.
गौरतलब है कि गोहाना में दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में प्रदेश के डीजीपी मनोज यादव ने मंगलवार सुबह ही घटनास्थल का दौरा किया था. उन्होंने जानकारी दी थी कि पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में 8 पुलिस टीमों का गठन किया गया है.