ETV Bharat / state

'विधानसभा में सरकार के घोटालों की पोल खोलूंगा, लोग जूते की माला से इनका स्वागत करेंगे' - abhay chautal baroda by-election

जैसे-जैसे बरोदा उपचुनाव नजदीक आता जा रहा है. इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के तेवर तीखे ही होते ही जा रहे हैं. जींद में एक बैठक के दौरान अभय चौटाला ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए, साथ ही कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.

abhay singh chautala comments on jjp-bjp alliance government
विधायक अभय सिंह चौटाला
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 8:29 PM IST

जींद: इनेलो के दिग्गज नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला सरकार को लेकर काफी हमलावर दिख रहे हैं. अभय चौटाला आए दिन सरकार घेरने की नई-नई रणनीति बना रहे हैं. बुधवार को इनेलो की बैठक के बाद अभय चौटाला ने सरकार को घेरा और उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए.

अभय चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले धान घोटाला, फिर शराब घोटाला और अब चावल घोटाला सामने आया है. इसके बाद जल्द ही पंचायतों के घोटाला भी सामने आएंगे. साथ ही चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले विधानसभा का सत्र आएगा, जिसमें सरकार के ऐसे-ऐसे घोटालों की पोल खोलूंगा. जिससे प्रदेश की जनता अचंभित ही नहीं बल्कि जनता सत्ता में बैठे लोगों के लिए जूतों की माला लेकर सड़कों पर खड़ी मिलेगी.

सरकार पर अभय चौटाला के गंभीर आरोप, देखें वीडियो

बरोदा उपचुनाव में जुटी इनेलो

बरोदा उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में इनेलों से भारी बहुमत से जीतेगी. जिसके लिए वे प्रदेश के सभी जिलों में जिलास्तरीय बैठक कर कार्यकर्ताओं को बरोदा उपचुनाव के लिए दिशा निर्देश दे रहे हैं और उनकी डयूटियां निर्धारित कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा-जजपा सरकार से लोगों का मोह भंग होता जा रहा है और लोगों का कांग्रेस से भी कोई लेना देना नहीं है. इन पार्टियों से तंग आकर लोग इनेलों में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं:-'कबूतरबाजों' पर शिकंजा! हरियाणा सरकार ने जारी की वेरिफाइड ट्रैवल एजेंट्स की लिस्ट

जींद में इनेलो की बैठक

बता दें कि इनेलो की राज्य स्तरीय बैठक बुधवार को जींद के एक निजी होटल में हुई. इस बैठक में इनेलो के प्रदेशभर के नेता और प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी समेत कई पूर्व विधायक भी मौजूद रहे. वहीं बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारतीय के नेतृत्व में सैकड़ों लोग बसपा छोड़कर इनेलो में शामिल हुए.

जींद: इनेलो के दिग्गज नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला सरकार को लेकर काफी हमलावर दिख रहे हैं. अभय चौटाला आए दिन सरकार घेरने की नई-नई रणनीति बना रहे हैं. बुधवार को इनेलो की बैठक के बाद अभय चौटाला ने सरकार को घेरा और उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए.

अभय चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले धान घोटाला, फिर शराब घोटाला और अब चावल घोटाला सामने आया है. इसके बाद जल्द ही पंचायतों के घोटाला भी सामने आएंगे. साथ ही चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले विधानसभा का सत्र आएगा, जिसमें सरकार के ऐसे-ऐसे घोटालों की पोल खोलूंगा. जिससे प्रदेश की जनता अचंभित ही नहीं बल्कि जनता सत्ता में बैठे लोगों के लिए जूतों की माला लेकर सड़कों पर खड़ी मिलेगी.

सरकार पर अभय चौटाला के गंभीर आरोप, देखें वीडियो

बरोदा उपचुनाव में जुटी इनेलो

बरोदा उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में इनेलों से भारी बहुमत से जीतेगी. जिसके लिए वे प्रदेश के सभी जिलों में जिलास्तरीय बैठक कर कार्यकर्ताओं को बरोदा उपचुनाव के लिए दिशा निर्देश दे रहे हैं और उनकी डयूटियां निर्धारित कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा-जजपा सरकार से लोगों का मोह भंग होता जा रहा है और लोगों का कांग्रेस से भी कोई लेना देना नहीं है. इन पार्टियों से तंग आकर लोग इनेलों में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं:-'कबूतरबाजों' पर शिकंजा! हरियाणा सरकार ने जारी की वेरिफाइड ट्रैवल एजेंट्स की लिस्ट

जींद में इनेलो की बैठक

बता दें कि इनेलो की राज्य स्तरीय बैठक बुधवार को जींद के एक निजी होटल में हुई. इस बैठक में इनेलो के प्रदेशभर के नेता और प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी समेत कई पूर्व विधायक भी मौजूद रहे. वहीं बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारतीय के नेतृत्व में सैकड़ों लोग बसपा छोड़कर इनेलो में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.