जींद: फेसबुक के जरिए बनी दोस्त से मिलने के लिए ढाठरथ गांव का रहने वाला भीम सिंह उर्फ साहिल इंडोनेशिया तो पहुंच गया, लेकिन वहां जाने के बाद फंस गया.
सोशल मीडिया पर भीम सिंह का ऑडियो वायरल होने के बाद परिजनों को उसके वहां फंसे होने का पता चला. भीम सिंह की मां राजबाला ने गांव के लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और भीम को सकुशल घर लाने के लिए गुहार लगाई है.
वायरल ऑडियो में भीम सिंह ने दो लोगों पर लगाए आरोप
वहीं वायरल ऑडियो में भीम सिंह ने दो लोगों द्वारा बंधक बनाने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि उसे यातनाएं दी जा रही हैं. उसके पैर में इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं और हाथों को ब्लेड से काट दिया गया है. इसके बाद से परिजन सकते में हैं.
भीम सिंह की मां परेशान
भीम सिंह की मां राजबाला ने बताया कि बेटे से उसकी वीडियो कॉल पर बात भी होती रही, लेकिन अचानक से बात बंद हो गई. करीब एक महीने से सिर्फ मैसेज के जरिये ही बात हो पा रही है. भीम सिंह की मां ने कहा कि उसके बेटे को इंडोनेशिया में बंधक बनाया गया है. उसके हाथ और पैर पर ब्लेड से चीरे लगाए गए हैं.
भीम सिंह को चार लाख रुपये दे चुकी है मां
राजबाला के अनुसार बंधक बनाने वाले लोग भीम सिंह को धर्म परिवर्तन की धमकी दे रहे हैं. इंडोनेशिया जाने से पहले भीम सिंह घर से दो लाख रुपये लेकर गया था. इसके बाद उसके मैसेज आते रहे और हम उसे पैसे भेजते रहे. थोड़े-थोड़े करके करीब चार लाख रुपये और भेज चुके हैं.
विदेश मंत्रालय से लगाई मां ने गुहार
एसएसपी ऑफिस पहुंची भीम सिंह की मां राजबाला ने बताया कि उसका बेटा दो महीने पहले टूरिस्ट वीजा पर इंडोनेशिया के सियांजुर शहर गया था. भीम सिंह की मां राजबाला विधवा है और भीम सिंह के अलावा एक बेटा और एक बेटी है.
ऐसे में भीम सिंह तक पैसे पहुंचाने के लिए उसने अपना घर भी गिरवी रख दिया है. वहीं अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय से संपर्क कर जल्द ही भीम सिंह की रिहाई करवाने का आश्वासन दिया है.