जींदः सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने से आहत एक युवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली. पड़ोस में आने वाले युवक ने धोखे से युवती की फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वायरल फोटो देख युवती परेशान हो गई और उसने जहर खा लिया.
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
जींद के उचाना कलां गांव में युवती के साथ फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल करने से एक आहत युवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली. उचाना थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है. उचाना थाना के जांच अधिकारी महाबीर ने बताया कि मृतक युवती के भाई की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पड़ोसी निकला आरोपी
उचाना कलां निवासी 21 वर्षीय युवती ने शुक्रवार देर शाम जहरीला पदार्थ निगल लिया था. उचाना नागरिक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. मृतका के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में पीपलथा गांव निवासी अशोक की बुआ विवाहित है. इसके चलते अशोक अक्सर गांव में आता-जाता रहता था. पड़ोसी का रिश्तेदार होने के चलते अशोक उनके घर भी आ जाता था.
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़: लॉकडाउन में डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश
इसलिए की आत्महत्या
इसी बीच अशोक ने मेलजोल बढ़ाकर उसकी बहन का फोटो खींच ली और फिर खुद के साथ फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब उसकी बहन को फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो के बारे में पता चला तो उसने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली.