जींद: हरियाणा में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. रोजाना हर जिले से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को जींद जिले में भी कई कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में 46 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं सोमवार को एक वृद्धाश्रम में रहने वाले 21 लोग पॉजिटिव मिले थे.
जींद जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,097 तक पहुंच गई है. वहीं इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 405 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं. एक्टिव केस की बात कि जाए तो जिले में 468 कोरोना के एक्टिव केस है.
रिकवरी रेट में आई गिरावट
जींद में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी दर 54% तक नीचे आ गई है और मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों की दर 56.51 प्रतिशत के करीब है. लगातार जिले में बढ़ रहे कोरोना के मामले प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय है.
इसके अलावा सोमवार को एक निजी स्कूल की प्रबंधक समिति के प्रधान भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इनके अलावा शहर की तमाम इलाकों से लोगों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है.
आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक 81,059 लोग संक्रमित हुए है. 63,315 लोग कोरोना को मात दे चुके है और हरियाणा में कुल 854 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़े: रोहतक में बनाए गए तीन नए कोविड-19 वार्ड, वेंटिलेटर भी खरीदे