जींद: जिले में फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. बुधवार को जिले में 12 कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 पहुंच गई है. जिनमें से 29 लोग ठीक हो चुके हैं. जिले में पिछले सात दिन से लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को सामने आए 12 मामलों में से केवल तीन ही ऐसे लोग हैं जो पहले संक्रमित मिले लोगों के संपर्क में आए थे. 9 मामलों में लोगों का लिंक दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई से है.
ढाठरथ गांव में एक महिला, एक युवक और दो साल की बच्ची कोरोना संक्रमित मिली है. सभी लोगों ने मुंबई से सात जून को आने के बाद नागरिक अस्पताल में टेस्ट करवाया था. वहीं सोमवार को ललितखेड़ा गांव में आए कोरोना पॉजिटिव के पिता की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है. ललीतखेड़ा गांव का एक अन्य 27 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव मिला है. पहले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से इनमें संक्रमण फैला है.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक नागरिक अस्पताल में धोबी का काम करता है. लोको कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति रेलवे में नौकरी करने वाले अपने ताऊ के लड़के के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ. सात जून को इसका सैंपल लिया गया था, लेकिन वो नागरिक अस्पताल में लगातार आ रहा था. इसके संपर्क में अस्पताल का बहुत बड़ा भाग, मरीज व ऑपरेशन थिएटर तक आने की संभावना है.
संक्रमित मरीज सुबह जाते ही अस्पताल में कुछ वार्डों में चादर बदलता था. इसके अलावा कई बार ऑपरेशन थिएटर और लेबर में भी चादर बदलता था. अस्पताल प्रशासन अब इसके संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहा है. अगर संक्रमण फैला तो फिर अस्पताल के कर्मचारियों और बहुत बड़े भाग को क्वारंटाइन करना पड़ेगा. शहर के जैन नगर का एक 23 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला है. ये युवक 6 जून को दिल्ली से सामान लेने गया था. युवक मोबाइल एसेसरीज का काम करता है. आठ जून को इसने अपना नागरिक अस्पताल में सैंपल दिया था, जोकि पॉजिटिव आया है.
लोधर गांव में भी 34 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला है. युवक गुरुग्राम स्थित मारुति कंपनी में काम करता है. ये अपने दोस्त की कार में, नरेश, मानस, विक्की किनाना, शाहिद अली के साथ आठ जून को जींद आया था. आते ही इन्होंने नागरिक अस्पताल में अपनी जांच करवाई थी. इनमें से लोधर गांव निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बेलरखां गांव में भी 32 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये युवक गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. छह जून को ये गुरुग्राम से जींद ट्रक में बैठकर आया था. इसने आते ही नागरिक अस्पताल नरवाना में अपना सैंपल दिया था.
ये भी पढ़ें- बुधवार को हरियाणा में मिले 370 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 381 मरीज हुए स्वस्थ
गुलकनी गांव का 28 वर्षीय युवक भी संक्रमित मिला है. ये युवक मानेसर स्थित एक कंपनी में काम करता है. युवक 6 जून को मानेसर से किसी ट्रक में बैठकर जींद पहुंचा था. इसने आते ही नागरिक अस्पताल में अपना सैंपल दिया था. गांव करसोला का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. व्यक्ति ने 8 जून को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सैंपल दिया था. 44 वर्षीय व्यक्ति हेचरी का कारोबार करता है. ये मुर्गे लेकर दिल्ली जाता है. बुखार की शिकायत होने पर टेस्ट करवाया था.
एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजटिव मिली है. महिला का पता दिल्ली का है. इस महिला के बारे में फिलहाल स्वास्थ्य विभाग जानकारी जुटा रहा है. कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ पालेराम कटारिया ने बताया जिले में बुधवार को 12 कोरोना संक्रमण के मामले आए. सभी संक्रमित लोगों को उनके घरों पर ही क्वारंटीन किया गया है.