जींद: हुड्डा मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 20 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. चोरी करने वाला कोई बड़ा अपराधी नहीं बल्कि एक 10 साल का बच्चा है, जिसने इस चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. 20 लाख रुपये की चोरी करने वाले बच्चे की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो चुकी हैं.
बच्चे ने केबिन में घुसकर चोरी किए 20 लाख रुपए
तस्वीरों में दिखाई दे रहे इस बच्चे ने बड़े ही शातिर तरीके से कैशियर के केबिन में घुसकर वहां रखे 5-5 लाख रुपये के चार बंडल को अपने थैले में डाला और वहां से फरार हो गया. दोपहर के करीब पौने एक बजे का समय था और बैंक में उस वक्त काफी लोग मौजूद थे. बैंक में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद था लेकिन बच्चे ने इतने शातिर तरीके से कैशियर के कैबिन में घुसकर 20 लाख रुपये अपने थैले में डाले कि किसी को भी जरा सा भी शक नहीं हुआ.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
टोपी पहने और मुंह पर मास्क लगाए इस 10 साल के बच्चे के साथ एक शख्स भी बैठा दिख रहा है, जो चोरी करने से पहले बच्चे से कुछ बातचीत कर रहा है. उस व्यक्ति के साथ दो और लोग भी हैं जो बीच-बीच में बच्चे के पास घूम रहे थे. कैशियर के बाथरूम में जाते ही बच्चे मौका देख कर केबिन में दाखिल हुआ और 5-5 लाख रुपयों की गड्डी अपने थैले में डालकर रफू चक्कर हो गया.
बच्चे समते 3 लोगों की तलाश जारी
बैंक कर्मियों को उस वक्त चोरी का पता नहीं लगा लेकिन जब शाम को बैंक बंद करने का समय हुआ और पूरे दिन में आए रुपयों की गिनती में कमी मिली तो बैंककर्मियों के होश उड़ गए और फिर उन्होंने सीसीटीवी खंगालने शुरू किए. सीसीटीवी में चोरी की सारी वारदात कैद थी और उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी बच्चे और अन्य तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़िए: साइबर ठगों ने डीआईजी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे पैसे