ETV Bharat / state

झज्जर में नवीन जयहिंद ने युवाओं को दिया 'बेरोजगारों की बारात' का दिया न्योता

आप पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पर हमलावर है. इसको लेकर वे मकर संक्राति पर रोहतक में 'बेरोजगारों की बारात' (unemployed youth barat) निकाल रहे हैं, जिससे वे युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार पर दबाव बना सके.

unemployed youth barat Naveen Jaihind in Jhajjar Naveen Jaihind on CM Manohar Lal
unemployed youth barat : झज्जर पहुंचे नवीन जयहिंद, बेरोजगारों की बारात का दिया न्यौता
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 1:28 PM IST

झज्जर: आप पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद (Naveen Jaihind in Jhajjar) मंगलवार को झज्जर पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ निकाली जाने वाली रैली 'बेरोजगार की बारात' में शामिल होने का न्यौता दिया. यह रैली 14 जनवरी को रोहतक के मानसरोवर पार्क से भाजपा प्रदेश मुख्यालय तक निकाली जाएगी. नवीन जयहिंद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, उसी के विरोध में बेरोजगारों की बारात निकाली जा रही है.

झज्जर में नवीन (Naveen Jaihind) ने कहा कि सरकार बनने से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने स्वयं कहा था कि सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी देने के साथ ही वे उनकी शादी भी कराएंगे. भाजपा की सरकार भी बन गई लेकिन वह अपना वादा पूरा नहीं कर पाए. इसीलिए उनके द्वारा रोहतक में बेरोजगारों की बारात निकाली जा रही है. इस दौरान नवीन जयहिंद ने सीएम खट्टर (CM Manohar Lal) पर संदीप सिंह का बचाव करने के आरोप दोहराए. वहीं सरकार पर बेरोजगारों के हितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में 5 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली पड़े हैं. सरकार ने कौशल निगम के नाम पर शोषण निगम बनाया हुआ है.

पढ़ें: मुख्यमंत्री कर रहे हैं संदीप सिंह का बचाव: नवीन जयहिंद

सरकार पर लगाए आरोप: नवीन जयहिंद ने झज्जर में सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने फैमिली आईडी को आम जनता की गर्दन काटने वाला हथियार तक बता दिया. उन्होंने कहा कि सरकार इसी हथियार से लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है. प्रदेश की एक जूनियर कोच के साथ हरियाणा सरकार के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा की गई छेड़खानी को लेकर भी उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ से त्यागपत्र मांगा. उन्होंने कहा कि चूंकि पीड़िता जिले की बेटी है, इसलिए उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह इस बेटी को न्याय दिलाए.

पढ़ें: हरियाणा के पूर्व AAP अध्यक्ष ने छपाया बेरोजगारी और जनता की शादी का कार्ड, दावत देने जा रहे थे सीएम आवास तो हो गये गिरफ्तार

झज्जर: आप पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद (Naveen Jaihind in Jhajjar) मंगलवार को झज्जर पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ निकाली जाने वाली रैली 'बेरोजगार की बारात' में शामिल होने का न्यौता दिया. यह रैली 14 जनवरी को रोहतक के मानसरोवर पार्क से भाजपा प्रदेश मुख्यालय तक निकाली जाएगी. नवीन जयहिंद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, उसी के विरोध में बेरोजगारों की बारात निकाली जा रही है.

झज्जर में नवीन (Naveen Jaihind) ने कहा कि सरकार बनने से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने स्वयं कहा था कि सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी देने के साथ ही वे उनकी शादी भी कराएंगे. भाजपा की सरकार भी बन गई लेकिन वह अपना वादा पूरा नहीं कर पाए. इसीलिए उनके द्वारा रोहतक में बेरोजगारों की बारात निकाली जा रही है. इस दौरान नवीन जयहिंद ने सीएम खट्टर (CM Manohar Lal) पर संदीप सिंह का बचाव करने के आरोप दोहराए. वहीं सरकार पर बेरोजगारों के हितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में 5 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली पड़े हैं. सरकार ने कौशल निगम के नाम पर शोषण निगम बनाया हुआ है.

पढ़ें: मुख्यमंत्री कर रहे हैं संदीप सिंह का बचाव: नवीन जयहिंद

सरकार पर लगाए आरोप: नवीन जयहिंद ने झज्जर में सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने फैमिली आईडी को आम जनता की गर्दन काटने वाला हथियार तक बता दिया. उन्होंने कहा कि सरकार इसी हथियार से लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है. प्रदेश की एक जूनियर कोच के साथ हरियाणा सरकार के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा की गई छेड़खानी को लेकर भी उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ से त्यागपत्र मांगा. उन्होंने कहा कि चूंकि पीड़िता जिले की बेटी है, इसलिए उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह इस बेटी को न्याय दिलाए.

पढ़ें: हरियाणा के पूर्व AAP अध्यक्ष ने छपाया बेरोजगारी और जनता की शादी का कार्ड, दावत देने जा रहे थे सीएम आवास तो हो गये गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.