झज्जर: बहादुरगढ़ में पुलिसकर्मियों पर बिना पैसे दिए फ्री में सब्जी विक्रेता से सब्जियां लेना का आरोप लगा है. सब्जी लेते दो पुलिस कर्मियों का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनो पुलिस कर्मी सब्जी विक्रेता से सब्जी लेते साफ देखे जा सकते हैं.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल पर बैठा है तो वहीं दूसरा सब्जी वालों के पास जाकर सब्जियां ले रहा है. मोटरसाइकिल पर बैठे पुलिसकर्मी को एक शख्श आलू देकर जाता है, जिसे वो अपने पीछे रख लेता है. इस दौरान जो शख्स वीडियो बना रहा है, वो कहता है कि पुलिसकर्मी फ्री में सब्जियां लूट रहे हैं.
ये भी पढ़िए: रोहतक: कृषि अध्यादेशों के खिलाफ हड़ताल पर बैठे आढ़ती और किसान
ये वीडियो बहादुरगढ़ के झज्जर रोड का बताया जा रहा है. झज्जर रोड पर बनी नई सब्जी मंडी कोरोना के चलते महीनों से बंद है. ऐसे में बेरोजगार सब्जी विक्रेता अपना घर चलाने के लिए सड़क किनारे ही सब्जी बेच रहे हैं. अब आरोप लग रहे हैं कि पुलिसकर्मी इसी बात का फायदा उठाकर सब्जी वालों से फ्री में सब्जी ले रहे हैं.
डीएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने पुलिस पर जमकर भड़ास निकाली. जब इस बारे में बहादुरगढ़ के डीएसपी पवन से बात की तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.