ETV Bharat / state

झज्जर के दवा विक्रेता से 2 छात्रों ने मांगी थी फिरौती, रकम से उतारना चाहते थे कर्ज - झज्जर फार्मेसी छात्र गिरफ्तार

झज्जर पुलिस ने दवा विक्रेता से फिरौती मांगने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 2 छात्र भी शामिल हैं. छात्रों ने कर्ज उतारने के लिए पूरा प्लान बनाया था.

two pharma students arrested in drug dealer ransom case
झज्जर के दवा विक्रेता से 2 छात्रों ने मांगी थी फिरौती, कर्ज उतारने के लिए रची साजिश
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 3:47 PM IST

झज्जर: होलसेल दवा विक्रेता से 20 लाख रुपये फिरौती मांगे जाने की गुत्थी को झज्जर पुलिस ने सुलझा लिया है. साजिश रचने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनमें से 2 फार्मेसी के छात्र भी शामिल हैं. छात्रों का नाम विक्रम और नीरज है, जो खेड़ी जट्ट और खुंगाई गांव के रहने वाले हैं. दोनों ही झज्जर के एसडी कॉलेज के फार्मेसी के छात्र हैं और उन्होंने अपना कर्ज उतारने के लिए दवा विक्रेता से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.

इसके अलावा पुलिस ने जींद जिले के गांव पेगा के रहने वाले संजय नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया है. इन सभी ने योजनाबद्ध तरीके से फिरौती मांगने की इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार फिरौती के इस मामले में दिल्ली का एक युवक अभी पुलिस पकड़ से बाहर है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

झज्जर के दवा विक्रेता से 2 छात्रों ने मांगी थी फिरौती, कर्ज उतारने के लिए रची साजिश

पुलिस की मानें तो इन दोनों छात्रों को दवा विक्रेता से फिरौती मांगने के लिए उकसाने का मुख्य सूत्रधार जहांआरा बाग स्टेडियम के पास ही एक केमिस्ट शॉप पर नौकरी करने वाला चिराग निवासी सीताराम गेट झज्जर नाम का युवक था.

ये भी पढ़िए: झज्जर में दवा विक्रेता से 20 लाख रुपये की फिरौती मामले में दवा विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन

पुलिस ने बताया कि 4 अगस्त को झज्जर के दवा विक्रेता से 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी. इस घटना को झज्जर के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्रों ने अपना कर्ज उतारने के लिए अंजाम दिया था. विक्रम और नीरज नाम के इन दो कॉलेज छात्रों को मुखबिरी झज्जर के ही एक कैमिस्ट शॉप पर काम करने वाले नीरज ने दी थी. इनके साथ जींद जिले के एक गांव का संजय भी शामिल था. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना में किसी गैंग का कोई हाथ नहीं था.

झज्जर: होलसेल दवा विक्रेता से 20 लाख रुपये फिरौती मांगे जाने की गुत्थी को झज्जर पुलिस ने सुलझा लिया है. साजिश रचने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनमें से 2 फार्मेसी के छात्र भी शामिल हैं. छात्रों का नाम विक्रम और नीरज है, जो खेड़ी जट्ट और खुंगाई गांव के रहने वाले हैं. दोनों ही झज्जर के एसडी कॉलेज के फार्मेसी के छात्र हैं और उन्होंने अपना कर्ज उतारने के लिए दवा विक्रेता से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.

इसके अलावा पुलिस ने जींद जिले के गांव पेगा के रहने वाले संजय नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया है. इन सभी ने योजनाबद्ध तरीके से फिरौती मांगने की इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार फिरौती के इस मामले में दिल्ली का एक युवक अभी पुलिस पकड़ से बाहर है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

झज्जर के दवा विक्रेता से 2 छात्रों ने मांगी थी फिरौती, कर्ज उतारने के लिए रची साजिश

पुलिस की मानें तो इन दोनों छात्रों को दवा विक्रेता से फिरौती मांगने के लिए उकसाने का मुख्य सूत्रधार जहांआरा बाग स्टेडियम के पास ही एक केमिस्ट शॉप पर नौकरी करने वाला चिराग निवासी सीताराम गेट झज्जर नाम का युवक था.

ये भी पढ़िए: झज्जर में दवा विक्रेता से 20 लाख रुपये की फिरौती मामले में दवा विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन

पुलिस ने बताया कि 4 अगस्त को झज्जर के दवा विक्रेता से 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी. इस घटना को झज्जर के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्रों ने अपना कर्ज उतारने के लिए अंजाम दिया था. विक्रम और नीरज नाम के इन दो कॉलेज छात्रों को मुखबिरी झज्जर के ही एक कैमिस्ट शॉप पर काम करने वाले नीरज ने दी थी. इनके साथ जींद जिले के एक गांव का संजय भी शामिल था. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना में किसी गैंग का कोई हाथ नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.