झज्जर: झज्जर-कोसली मार्ग पर एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक रिट्ज कार और इक्को गाड़ी में आमने-सामने की हुई टक्कर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन के करीब सवारियों को चोटें आई हैं.
हादसे का शिकार हुए लोगों में कई महिलाएं भी शामिल है, जिन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार मुहैया कराए जाने के बाद स्थानीय चिकित्सकों ने उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें: तालाब में पानी कम हुआ तो डूबी दिखी स्कॉर्पियो कार, क्या है रहस्य ?
हादसा उस समय हुआ जब नजफगढ़ का रहने वाला एक परिवार इक्को गाड़ी में सवार होकर गांव रेढूवास में एक तेहरवीं से लौट रहा था. जब इनकी गाड़ी गांव डावला और रईया के पास पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रही रिट्ज गाड़ी से इनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई. ये हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें एक बुजुर्ग महिला ने नागरिक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. बुजुर्ग महिला की पहचान नजफगढ़ की 60 वर्षीय माया के रूप मेंं हुई है.
ये भी पढ़ें: झज्जर: ट्रैफिक इंचार्ज की सड़क हादसे में मौत, कैंटर से हुई थी इंस्पेक्टर की इनोवा गाड़ी की टक्कर
हादसे में इक्को गाड़ी का चालक सतबीर निवासी होशियार सिंह निवासी नजफगढ़ भी घायल हुआ है. चालक के अलावा इक्को गाड़ी में ही सवार नजफगढ़ के ही रहने वाली बनारसी दवी पत्नी रामनाराण, बबली पत्नी विजय, बिमल पत्नी रमेश, रानी पत्नी महाबीर, सुमित्रा पत्नी सतीश को भी चोटें आई हैं. उधर हादसे में रिटज गाड़ी में सवार रिंकी पत्नी सुनील और अरूण पुत्र अनिल निवासी कासनी को भी चोट आई है.