झज्जरः नए परिवहन कानून, डीजल के रेट की बढ़ोतरी सहित अन्य मुद्दों को लेकर कमर्थियल ट्रक और टेंपो चालकों में भारी रोष है. जिसके चलते ऑल इंडिया ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश भर के कमर्शियल ट्रक और टेंपो चालक आज से हड़ताल पर चले गए हैं. बहादुरगढ़ में ट्रक और टेंपो यूनियन आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिससे ट्रक और टेंपो के पहिए थम गए हैं.
हड़ताल से व्यापारी परेशान
औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण बहादुरगढ़ में ट्रक और टेंपो यूनियनों की हड़ताल का पूरा असर देखने को मिल रहा है. सामान की आवाजाही बाधित होने के कारण व्यापारी परेशान हैं. यूनियनों के पदाधिकारियों का कहना है कि वो पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही. इसलिए उन्हें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा है.
ये हैं मांगेंः
- नए परिवहन कानून में बदलाव
- डीजल के रेट कम करने की
- टोल टैक्स घटाने की मांग
- थर्ड पार्टी इंश्योरेंस घटाने की मांग
- चालान की दरें घटाने
- डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग
ये भी पढ़ेंः गरीब परिवार को लगा 440 वोल्ट का झटका! बिजली विभाग ने थमाया 40 हजार का बिल
हड़तालियों की चेतावनी
हड़तालियों का कहना है कि आज के दिन ट्रक और टेंपो चलाना आसान नहीं रहा. इतने सारे बोझ सरकार की ओर से उन पर थोप दिए गए हैं कि टैक्स बढ़ते जा रहे हैं और कमाई कम होती जा रही है. इसलिए सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देना होगा. ट्रक और टेंपो ऑपरेटरों का कहना है कि उनकी हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक कि सरकार उनकी मांगें मानने का उचित आश्वासन नहीं दे देती.
ये भी पढ़ेंः रोहतक के महिला थाने में पति-पत्नी के बीच सुलह कराने आए परिजनों के बीच हुई मारपीट