ETV Bharat / state

झज्जर में कोरोना पॉजिटिव मरीज 40, जिनमें से बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में 29 - jhajjar news in hindi

झज्जर में अब तक करीब 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से अधिकतर कोरोना पॉजिटिव मरीज बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र से हैं. लोगों की जांच और उनकी स्कैनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मैदान में डटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

total corona positive patient in jhajjar
total corona positive patient in jhajjar
author img

By

Published : May 2, 2020, 11:02 PM IST

झज्जर: कोविड-19 से बचाव के लिए झज्जर जिला प्रशासन पूरी संजीदगी के साथ कदम उठा रहा है. स्वास्थ्य विभाग लोगों के घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग भी कर रहा है. जिले में जितने भी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं उनमें लगातार लोगों के सैंपल लेकर जांच की जा रही है. कोविड-19 के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं डीआईजी सतीश बालन और उपायुक्त जितेंद्र कुमार कंटेनमेंट एरिया पर नजर बनाए हुए हैं. झज्जर जिला में अब तक कुल 40 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 29 बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र से हैं.

इस बारे में मीडिया से बात करते हुए सिविल सर्जन डॉ. रणदीप पूनिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव किसी भी रूप से न हो, इसके लिए प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. अधिकतर कोरोना संक्रमित मामले दिल्ली से जुड़े हैं. ऐसे में आमजन को घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों की सावधानी ही सुरक्षा का मजबूत कारण बन रही है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ फील्ड में उतरी हुई है. स्वास्थ्य टीमें हर घर में दस्तक देते हुए लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर रही हैं. लोगों का पूरा डाटा तैयार करते हुए कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पीपीई किट पहनकर कोरोना योद्धा लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही घर पर सुरक्षित रहते हुए कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में भागीदार बने रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

हर पहलू पर है प्रशासन की नजर

बहादुरगढ़ के एसडीएम तरूण पावरिया ने कहा कि वे उपमंडल की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. हर पहलू की जानकारी नोडल अधिकारी बालन और उपायुक्त जितेंद्र कुमार को दी जा रही है. संबंधित अधिकारियों की टीम के साथ वे कंटेनमेंट एरिया के लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों में संबंधित वार्ड पार्षदों की भी सहभागिता भी मिल रही है.

झज्जर: कोविड-19 से बचाव के लिए झज्जर जिला प्रशासन पूरी संजीदगी के साथ कदम उठा रहा है. स्वास्थ्य विभाग लोगों के घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग भी कर रहा है. जिले में जितने भी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं उनमें लगातार लोगों के सैंपल लेकर जांच की जा रही है. कोविड-19 के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं डीआईजी सतीश बालन और उपायुक्त जितेंद्र कुमार कंटेनमेंट एरिया पर नजर बनाए हुए हैं. झज्जर जिला में अब तक कुल 40 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 29 बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र से हैं.

इस बारे में मीडिया से बात करते हुए सिविल सर्जन डॉ. रणदीप पूनिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव किसी भी रूप से न हो, इसके लिए प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. अधिकतर कोरोना संक्रमित मामले दिल्ली से जुड़े हैं. ऐसे में आमजन को घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों की सावधानी ही सुरक्षा का मजबूत कारण बन रही है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ फील्ड में उतरी हुई है. स्वास्थ्य टीमें हर घर में दस्तक देते हुए लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर रही हैं. लोगों का पूरा डाटा तैयार करते हुए कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पीपीई किट पहनकर कोरोना योद्धा लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही घर पर सुरक्षित रहते हुए कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में भागीदार बने रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

हर पहलू पर है प्रशासन की नजर

बहादुरगढ़ के एसडीएम तरूण पावरिया ने कहा कि वे उपमंडल की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. हर पहलू की जानकारी नोडल अधिकारी बालन और उपायुक्त जितेंद्र कुमार को दी जा रही है. संबंधित अधिकारियों की टीम के साथ वे कंटेनमेंट एरिया के लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों में संबंधित वार्ड पार्षदों की भी सहभागिता भी मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.