ETV Bharat / state

सोसायटी गेट पर सुरक्षाकर्मी देते रहे पहरा, पीछे से 2 फ्लैटों के ताले तोड़ कैश व जेवरात ले उड़े चोर - बहादुरगढ़ KLJ सोसाइटी

बहादुरगढ़ क्षेत्र की केएलजे सोसायटी (Bahadurgarh KLJ Society) के 2 फ्लैट में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने सूने फ्लैट को निशाना बनाया है. चोर इनका ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और कैश व जेवरात लेकर (Theft in Jhajjar) फरार हो गए.

Theft in Jhajjar two flats of Bahadurgarh KLJ Society Thieves took away 25 thousand cash and jewelry
बहादुरगढ़ KLJ सोसाइटी के दो सूने फ्लैट में चोरी, 25 हजार कैश व जेवरात ले गए चोर
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 8:13 PM IST

झज्जर: शहर में बहादुरगढ़ की एक सोसायटी (Bahadurgarh KLJ Society) में चोरों ने 2 फ्लेट के ताले तोड़ दिए. चोर इन फ्लेट से 25 हजार कैश, आभूषण (25 thousand cash and jewelry) व अन्य सामान (Theft in Jhajjar) चोरी कर ले गए. सेक्टर-6 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर किया है. पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए हैं. जानकारी के अनुसार KLJ सोसाइटी के दो सूने फ्लेट को निशाना बनाया है. अगले दिन सुबह पड़ोसी फ्लेट में रह रहे व्यक्ति ने उन्हें फ्लेट का ताला टूटा होने की जानकारी दी.

इस सूचना पर जब फ्लेट मालिक पहुंचे तो मैन गेट का ताला टूटा हुआ था. इसके साथ ही अलमारी का भी लॉक भी टूटा मिला. फ्लेट में सारा सामान बिखरा हुआ था. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. चोर एक फ्लेट से 25 हजार कैश व जेवरात चोरी कर ले गए. एक साथ 2 फ्लेट में हुई चोरी के बाद पूरी सोसायटी के लोग दहशत में हैं. पुलिस सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है, जिससे चोरों का पता लगाया जा सके.

पुलिस को सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में 4 नकाबपोश युवक दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पुलिस को चोरों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. एसएचओ सुनील कुमार का कहना है कि जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा. सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड भी हैं लेकिन इस वारदात के बारे में उन्हें कोई भनक नहीं लगी. चोर कहां से दाखिल हुए और किधर से भागे इस बारे में भी सिक्योरिटी गार्ड को जानकारी नहीं है. चोरी का एक अन्य मामला टांडाहेड़ी गांव में भी सामने आया है. यहां भी पांच नकाबपोश चोर एक घर में से नकदी चोरी कर फरार हो गए.

झज्जर: शहर में बहादुरगढ़ की एक सोसायटी (Bahadurgarh KLJ Society) में चोरों ने 2 फ्लेट के ताले तोड़ दिए. चोर इन फ्लेट से 25 हजार कैश, आभूषण (25 thousand cash and jewelry) व अन्य सामान (Theft in Jhajjar) चोरी कर ले गए. सेक्टर-6 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर किया है. पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए हैं. जानकारी के अनुसार KLJ सोसाइटी के दो सूने फ्लेट को निशाना बनाया है. अगले दिन सुबह पड़ोसी फ्लेट में रह रहे व्यक्ति ने उन्हें फ्लेट का ताला टूटा होने की जानकारी दी.

इस सूचना पर जब फ्लेट मालिक पहुंचे तो मैन गेट का ताला टूटा हुआ था. इसके साथ ही अलमारी का भी लॉक भी टूटा मिला. फ्लेट में सारा सामान बिखरा हुआ था. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. चोर एक फ्लेट से 25 हजार कैश व जेवरात चोरी कर ले गए. एक साथ 2 फ्लेट में हुई चोरी के बाद पूरी सोसायटी के लोग दहशत में हैं. पुलिस सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है, जिससे चोरों का पता लगाया जा सके.

पुलिस को सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में 4 नकाबपोश युवक दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पुलिस को चोरों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. एसएचओ सुनील कुमार का कहना है कि जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा. सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड भी हैं लेकिन इस वारदात के बारे में उन्हें कोई भनक नहीं लगी. चोर कहां से दाखिल हुए और किधर से भागे इस बारे में भी सिक्योरिटी गार्ड को जानकारी नहीं है. चोरी का एक अन्य मामला टांडाहेड़ी गांव में भी सामने आया है. यहां भी पांच नकाबपोश चोर एक घर में से नकदी चोरी कर फरार हो गए.

पढ़ें: मकान बेचने के नाम 30 लाख एडवांस लेकर नहीं की रजिस्ट्री, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पढ़ें: शपथ के तुरंत बाद गिरफ्तार हुआ सरपंच, कैथल में हुई चुनावी हिंसा के बाद से था फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.