ETV Bharat / state

झज्जर में चोरों ने एक साथ 9 दुकानों के ताले तोड़े, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 8:28 AM IST

झज्जर में चोरी का सिलसिला जारी है. बुधवार को चोरों ने पुराने बस स्टैंड (jhajjar old bus stand) के पास एक साथ 9 दुकानों में सेंध लगाई. पुलिस इस मामले में खाली हाथ है.

jhajjar old bus stand
झज्जर में चोरी
झज्जर में चोरों ने एक साथ 9 दुकानों के ताले तोड़े, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

झज्जर: बुधवार को झज्जर में चोरों ने एक साथ 9 दुकानों में सेंध (theft in jhajjar shops) लगाई. खबर है कि चोरों ने दुकानों के गल्ले में रखे हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया और बड़ी ही आसानी से रफूचक्कर हो गए. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से एक चोर ने कुछ ही मिनटों में दुकान के शटर को लोहे की रॉड की मदद से तोड़ दिया और अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

ये वारदातें झज्जर के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित दुकानों में हुई है. सीसीटीवी की टाइमिंग के अनुसार इस वारदात को चोरों ने रात 12 बजे अंजाम दिया. फिलहाल जो सीसीटीवी फुटेज मिला है. उसमें तो महज एक ही चोर दिखाई दे रहा है. चोरी की इन वारदातों से स्थानीय दुकानदारों में काफी रोष दिखाई दे रहा है. व्यापारियों ने बाजार में पुलिस गस्त बढ़ाने और चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र की ए प्लस यूनिवर्सिटी में एक बार फिर मिले खाने में कीड़े, गुस्साए छात्रों ने किया हंगामा

पीड़ित दुकानदारों की शिकायत के आधार पर फिलहाल पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. इससे पहले भी झज्जर में चोर कई बार दुकानों और मकानों को अपना निशाना बना चुके हैं. इक्का-दुक्का मामलों को छोड़कर बाकी सभी मामलों मे पुलिस के हाथ खाली हैं. चोर ना सिर्फ स्थानीय लोगों की परेशानी का सबब बन रहे हैं, बल्कि पुलिस से भी लगातार बचते आ रहे हैं. चोरी की ये बढ़ती वारदातें पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती हैं.

झज्जर में चोरों ने एक साथ 9 दुकानों के ताले तोड़े, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

झज्जर: बुधवार को झज्जर में चोरों ने एक साथ 9 दुकानों में सेंध (theft in jhajjar shops) लगाई. खबर है कि चोरों ने दुकानों के गल्ले में रखे हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया और बड़ी ही आसानी से रफूचक्कर हो गए. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से एक चोर ने कुछ ही मिनटों में दुकान के शटर को लोहे की रॉड की मदद से तोड़ दिया और अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

ये वारदातें झज्जर के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित दुकानों में हुई है. सीसीटीवी की टाइमिंग के अनुसार इस वारदात को चोरों ने रात 12 बजे अंजाम दिया. फिलहाल जो सीसीटीवी फुटेज मिला है. उसमें तो महज एक ही चोर दिखाई दे रहा है. चोरी की इन वारदातों से स्थानीय दुकानदारों में काफी रोष दिखाई दे रहा है. व्यापारियों ने बाजार में पुलिस गस्त बढ़ाने और चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र की ए प्लस यूनिवर्सिटी में एक बार फिर मिले खाने में कीड़े, गुस्साए छात्रों ने किया हंगामा

पीड़ित दुकानदारों की शिकायत के आधार पर फिलहाल पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. इससे पहले भी झज्जर में चोर कई बार दुकानों और मकानों को अपना निशाना बना चुके हैं. इक्का-दुक्का मामलों को छोड़कर बाकी सभी मामलों मे पुलिस के हाथ खाली हैं. चोर ना सिर्फ स्थानीय लोगों की परेशानी का सबब बन रहे हैं, बल्कि पुलिस से भी लगातार बचते आ रहे हैं. चोरी की ये बढ़ती वारदातें पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.