झज्जर: 21 अक्टूबर को झज्जर के गांव माछरौली के पंजाब नेशनल बैंक में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस डकैती को हिसार के बाल सुधार गृह से भागने वाले नाबालिगों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने डकैती को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बैंक डकैती का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बैंक डकैती के मुख्य आरोपी का नाम आकाश उर्फ आशू है, जिसको पुलिस ने माछरौली गांव से ही हथियारों के साथ काबू किया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि डकैती को अंजाम देने से पहले उसने सुलौधा गांव से एक बाइक चोरी की थी. इसके बाद अपने चार साथियों के साथ मिलकर माछरौली में बैंक की डकैती को अंजाम दिया था.
आरोपी से ढ़ाई लाख रुपये बरामद
डीएसपी नरेश कादयान ने बताया कि आरोपी से पुलिस ने बैंक से लूटे गई रकम में से ढ़ाई लाख रुपये बरामद किए गए. इस मामले में बाल सुधार गृह से भागे एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
डीएसपी ने बताया कि करीब 3 दिन पहले मुठभेड़ के दौरान इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि एक और आरोपी का नाम सामने आया है जिसने इस डकैती में आरोपी का साथ दिया था. इसका नाम अर्पण बताया जा रहा है और इस पर झज्जर के आस पास इलाकों में कई मामले दर्ज है.
21अक्टूबर को पीएनबी में हुई थी डकैती
बता दें कि 21 अक्टूबर को झज्जर के गांव माछरौली में हथियार बंद युवकों ने बैंक में डकैती की थी. जिसमें इन बदमाशों ने बैंक के कैशियर से 8 लाख 71 हजार रुपये लूट लिए थे. पुलिस की गिरफ्त में आए मुख्य आरोपी आकाश से अन्य कई संगीन वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. बता दें कि हिसार बाल सुधार गृह से जो 17 नाबालिग फरार हुए थे उनमें से बैंक डकैती डालने वाले तीन नाबालिग शामिल है.
ये भी पढ़िए: 5 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन का भारत बंद का ऐलान