ETV Bharat / state

इनेलो-जेजेपी की 'जंग' देवरानी-जेठानी तक पहुंची, जानिए नैना चौटाला को कौन देने वाली हैं टक्कर - sunaina chautala

पार्टी के बंटवारे के साथ ही इनेलो और जेजेपी के बीच परिवारिक बंटवारा भी हो चुका है, ऐसे में दोनों पार्टियां एक-दूसरे को चुनौती देने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. अजय चौटाला की अनुपस्थित में जेजेपी को मजबूती देने वाली पार्टी के महिला चेहरे नैना चौटाला के खिलाफ अब इनेलो ने भी एक महिला को ही मैदान उतारने की तैयारी कर ली है.

नैना चौटाला सोमवार को झज्जर के खुड्डन गांव में आयोजित चुनरी चौपाल में पहुंची थी.
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 8:31 PM IST

झज्जर: इनेलो और जेजेपी में चल रही खींचतान रूकने का नाम नही ले रही है, चौटाला परिवार में महिलाएं राजनीति में दखल नहीं देती थीं, लेकिन अजय चौटाला के जेल जाने के बाद चौटाला परिवार से नैना चौटाला पहली महिला थीं, जिसे राजनीति में उतारा गया था, लेकिन अब जिस तरह से जेजेपी और इनेलो में मतभेद बढता जा रहा है. उसके बाद इनेलो ने भी अब अपनी रणनीति में बदलाव किया है.

नैना के खिलाफ सुनैना!
इनेलो की तरफ से अब ओमप्रकाश चौटाला के भाई प्रताप सिंह चौटाला के बेटे रवि की पत्नी को सुनैना को नैना के सामने उतारा है. यानि अब डबवाली विधानसभा से इनेलो की तरफ जेठानी नैना चौटाला के खिलाफ देवरानी सुनैना चौटाला को उतारा है.

क्लिक कर सुनें नैना चौटाला का बयान.

'हमें बस मछली की आंख दिखाई देती है'
जब नैना चौटाला से देवरानी के सामने आने पर सवाल पूछा गया तो उन्होने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. नैना चौटाला ने साफ कहा कि हमारी किसी से कोई बराबरी नही है, हम दाएं-बाएं नहीं झांकते, हम अपना काम कर रहे है. नैना चौटाला ने कहा कि हमें बस मछली की आंख दिखाई देती है.

'हमारा एजेंडा शिक्षित हरियाणा और सुरक्षित हरियाणा है'
नैना चौटाला सोमवार को झज्जर के खुड्डन गांव में आयोजित चुनरी चौपाल में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने चौधरी छोटूराम को लेकर चल रही चर्चाओं पर विपक्ष को जवाब दिया, उन्होने मीडिया के सवालों का जवाब देते कहा कि जेजेपी सर छोटूराम के आदर्शों पर चल रही है.हमारा एजेंडा शिक्षित हरियाणा और सुरक्षित हरियाणा है.

'इनेलो से और भी कोई बड़ा चेहरा जेजेपी में आएगा तो उसका मोस्ट वेलकम'
कुछ दिन पहले इनेलो-बीजेपी गठबंधन को लेकर चल रही अटकलों पर नैना चौटाला ने कहा कि ये बीजेपी का काम है, वो कैसे संगठन से गठबंधन करती है. नैना चौटाला कहा कि अगर इनेलो से और कोई बड़ा चेहरा जेजेपी में आना चाहता है तो उसका मोस्ट वेलकम है.

झज्जर: इनेलो और जेजेपी में चल रही खींचतान रूकने का नाम नही ले रही है, चौटाला परिवार में महिलाएं राजनीति में दखल नहीं देती थीं, लेकिन अजय चौटाला के जेल जाने के बाद चौटाला परिवार से नैना चौटाला पहली महिला थीं, जिसे राजनीति में उतारा गया था, लेकिन अब जिस तरह से जेजेपी और इनेलो में मतभेद बढता जा रहा है. उसके बाद इनेलो ने भी अब अपनी रणनीति में बदलाव किया है.

नैना के खिलाफ सुनैना!
इनेलो की तरफ से अब ओमप्रकाश चौटाला के भाई प्रताप सिंह चौटाला के बेटे रवि की पत्नी को सुनैना को नैना के सामने उतारा है. यानि अब डबवाली विधानसभा से इनेलो की तरफ जेठानी नैना चौटाला के खिलाफ देवरानी सुनैना चौटाला को उतारा है.

क्लिक कर सुनें नैना चौटाला का बयान.

'हमें बस मछली की आंख दिखाई देती है'
जब नैना चौटाला से देवरानी के सामने आने पर सवाल पूछा गया तो उन्होने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. नैना चौटाला ने साफ कहा कि हमारी किसी से कोई बराबरी नही है, हम दाएं-बाएं नहीं झांकते, हम अपना काम कर रहे है. नैना चौटाला ने कहा कि हमें बस मछली की आंख दिखाई देती है.

'हमारा एजेंडा शिक्षित हरियाणा और सुरक्षित हरियाणा है'
नैना चौटाला सोमवार को झज्जर के खुड्डन गांव में आयोजित चुनरी चौपाल में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने चौधरी छोटूराम को लेकर चल रही चर्चाओं पर विपक्ष को जवाब दिया, उन्होने मीडिया के सवालों का जवाब देते कहा कि जेजेपी सर छोटूराम के आदर्शों पर चल रही है.हमारा एजेंडा शिक्षित हरियाणा और सुरक्षित हरियाणा है.

'इनेलो से और भी कोई बड़ा चेहरा जेजेपी में आएगा तो उसका मोस्ट वेलकम'
कुछ दिन पहले इनेलो-बीजेपी गठबंधन को लेकर चल रही अटकलों पर नैना चौटाला ने कहा कि ये बीजेपी का काम है, वो कैसे संगठन से गठबंधन करती है. नैना चौटाला कहा कि अगर इनेलो से और कोई बड़ा चेहरा जेजेपी में आना चाहता है तो उसका मोस्ट वेलकम है.

चुनरी चौपाल
नैना चौटाला का बयान
: इनेलो की तरफ से देवरानी सुनेना को सामने उतारने पर बोली नैना चौटाला
: कहा, हमारी किसी से बराबरी नही है , हम दांय बाय नही झाकते
: हम अपना काम कर रहे है , हम ना दाय देख रहे है ना बाय
: हमे सिर्फ मछली की आंख दिखाई दे रही है
चौधरी छोटूराम पर चल चर्चाओ पर भी बोली नैना चौटाला
कहा, हम छोटूराम के आदर्शो पर ही आगे बढ रहे है
कहा, हमारा एजेंडा शिक्षित हरियाणा सुरक्षित हरियाणा
: इनेलो-बीजेपी गठबंधन पर भी बोली नैना चौटाला
कहा, बीजेपी का काम है किस से गठबंधन करना है
: कहा, इनेलो से और भी कोई बडा चेहरा जेजेपी में आएगा उसका मोस्ट वेलकम
झज्जर के खुड्डन गांव में हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम में पहुंची थी श्रीमती नैना चौटाला
एंकर
इनेलो व जेजेपी में चल रही खींचतान रूकने का नाम नही ले रही है, चौटाला परिवार से महिलाएं राजनीति में दखला नही देती थी, लेकिन अजय चौटाला के जेल जाने के बाद चौटाला परिवार से नैना चौटाला पहली महिला थी जिसे राजनीति में उतारा गया था, लेकिन अब जिस तरह से जेजेपी व इनेलो में मतभेद बढे उसके बाद इनेलो अब नया पेतरा दुष्यंत खेमे की तरफ चलाया है। इनेलो की तरफ से अब ओमप्रकाश चौटाला के भाई प्रताप सिंह चौटाला के बेट रवि की पत्नी को सुनैना को नैना के सामने उतारा है। यानि अब डबवाली विधानसभा से इनेलो की तरफ जेठानी नैना चौटाला के खिलाफ देवरानी सुनैना चौटाला को उतारा है। जब नैना चौटाला से देवरानी के सामने आने पर सवाल पूछा गया तो उन्होने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। नैना चौटाला ने साफ कहा कि हमारी किसी से कोई बराबरी नही है , हम दाय बाय नही झाकते। हम अपना काम कर रहे है। हम ना दांय देखते ना बाय, हमे सिर्फ मछली की आंख दिखाई देती है। नैना चौटाला सोमवार को झज्जर के खुड्डन गांव में  आयोजित चुनरी चौपाल में पहुंची थी। इस दौरान नैना चौटाला चौधरी छोटूराम को लेकर चल रही चर्चाओ पर विपक्ष को जवाब दिया। उन्होने मीडिया के सवालो का जवाब देते हुए नैना चौटाला ने कहा कि जेजेपी सर छोटूराम के आदर्शो पर चल रही है। हमारा एजेंडा शिक्षित हरियाणा व सुरक्षित हरियाणा है। कुछ रोज पर्व इनेलो-बीजेपी गठबंधन को लेकर चल रही अटकलो पर बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि ये बीजेपी का काम है वो कैसे संगठन से गठबंधन करती है। नैना चौटाला कहा कि अगर इनेलो से और कोई बडा चेहरा जेजेपी में आना चाहता है तो उसका मोस्ट वेलकम है। 
बाइट: नैना चौटाला
प्रदीप धनखड़ 
झज्जर

Link-------------------------
Download link 
https://we.tl/t-FLIEXLOhjX
10 files 
jhajjar nena chautala hari chunari chopal shot-3.mp4 
jhajjar nena chautala hari chunari chopal shot-2.mp4 
jhajjar nena chautala hari chunari chopal byte-nena chautala -2.mp4 
jhajjar nena chautala hari chunari chopal shot-1.mp4 
jhajjar nena chautala hari chunari chopal byte-nena chautala -3.mp4 
+ 5 more



-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.