झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के मदाना खुर्द गांव की है. इस घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद झज्जर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को इस संबंध में सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और बाद में सबूत जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया. करीब तीन घंटे की पुलिस कार्रवाई के बाद मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल पहुंचाया. डीएसपी नरेश ने इस मामले में ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया.
पुलिस के अनुसार नरेश पुत्र बजे सिंह ने गांव मदाना खुर्द में पत्नी व दो बच्चों की हत्या करने के बाद घर में आत्महत्या कर ली. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 42 वर्षीय नरेश के अलावा उसकी 39 वर्षीय पत्नी सुमन, 16 साल की लड़की अनुष्का और लड़का नमन के शव पड़े हुए थे. पुलिस को नरेश की 16 वर्षीय लड़की अनुष्का के गले और सिर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया था, जिसके कारण उसे यह चोट लगी हैं.
जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि नरेश ने अपनी पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर आत्महत्या कर ली. जांच में सामने आया कि पत्नी व बच्चों की हत्या करने के बाद मृतक नरेश अपने भाई के यहां रोहतक चला गया था और देर रात वह वापस अपने मकान पर आया और आत्महत्या कर ली. नरेश के घर और उसके शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस घटना के कारणों को लेकर परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है.