ETV Bharat / state

झज्जर: लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों को राहत, 31 मई से खुलेंगे स्पोर्ट्स कैंपस

author img

By

Published : May 21, 2020, 6:10 PM IST

झज्जर में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए अब स्पोर्ट्स कैंपस खोले जा रहे हैं. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कई तरह की गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं. 31 मई से खेल परिसर खुलने की संभावना है.

sports campus will open in jhajjar for Athletics
sports campus will open in jhajjar for Athletics

झज्जर: लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए झज्जर में स्पोर्ट्स कैंपस को खोला जाएगा. लॉकडाउन 4.0 के दौरान खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए झज्जर जिले के खेल परिसरों को अभ्यास के लिए खोला जा रहा है.

31 मई से खुलेंगे स्पोर्ट्स कैंपस

बता दें कि आगामी 31 मई तक सभी खेल परिसरों के खिलाड़ी एक दूसरे से शारीरिक दूरी की पालना करते हुए छोटे-छोटे समूह में अभ्यास कर सकेंगे. हालांकि, इस दौरान दर्शकों की आवाजाही नहीं रहेगी. खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन को लेकर खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया है.

खिलाड़ी कर सकेंगे अपनी प्रैक्टिस

झज्जर के खेल परिसर को लेकर डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार खिलाड़ी अब एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए और नियमों की पालना करते हुए खेल प्रांगण में अभ्यास कर सकेंगे. इन खेल प्रांगणों में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के बीच कम से कम दो मीटर का डिस्टेंस होना जरूरी होगा. उन्होंने बताया कि खेल परिसर में अभ्यास के दौरान खिलाडिय़ों को छोटे-छोटे ग्रुप में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा.

सभी खिलाड़ियों के लिए जारी ये दिशा निर्देश

उन्होंने बताया कि खेल प्रशिक्षकों और स्टॉफ के सदस्यों को आरोग्य सेतू एप का प्रयोग करना जरूरी है. खेल विभाग के अधिकारी को आदेश दिए गए हैं कि सभी खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए.

डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि खेल परिसर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने से पहले 8 से 10 खिलाडियों का एक ग्रुप बनाना होगा. इन ग्रुप में सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को कम से कम दो मीटर का सोशल डिस्टेंस रखना होगा.

ये भी जानें-विवादित ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता पंकज पुनिया करनाल से गिरफ्तार

खेल प्रांगण में फ्री हैंड एक्सरसाइज और योगा आसन पर विशेष ध्यान देना होगा. अगर किसी टीम इवेंट में 18 खिलाडी और 2 कोच हैं. तो वो 1 घंटा निर्धारित संख्या में ग्रुप को प्रशिक्षण देंगे और उसके बाद दूसरे ग्रुप को प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक इस बात पर ध्यान देंगे कि कोई भी खिलाड़ी आपस में हाथ न मिलाएं और खेलते समय एक दूसरे की बॉडी को टच ना करें.

इसके अलावा स्टेडियम में खेल उपकरणों को खिलाड़ी एक दूसरे के साथ शेयर नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि स्वीमिंग पूल को किसी भी स्थिति में खोलने की अनुमति नहीं है.

झज्जर: लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए झज्जर में स्पोर्ट्स कैंपस को खोला जाएगा. लॉकडाउन 4.0 के दौरान खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए झज्जर जिले के खेल परिसरों को अभ्यास के लिए खोला जा रहा है.

31 मई से खुलेंगे स्पोर्ट्स कैंपस

बता दें कि आगामी 31 मई तक सभी खेल परिसरों के खिलाड़ी एक दूसरे से शारीरिक दूरी की पालना करते हुए छोटे-छोटे समूह में अभ्यास कर सकेंगे. हालांकि, इस दौरान दर्शकों की आवाजाही नहीं रहेगी. खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन को लेकर खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया है.

खिलाड़ी कर सकेंगे अपनी प्रैक्टिस

झज्जर के खेल परिसर को लेकर डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार खिलाड़ी अब एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए और नियमों की पालना करते हुए खेल प्रांगण में अभ्यास कर सकेंगे. इन खेल प्रांगणों में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के बीच कम से कम दो मीटर का डिस्टेंस होना जरूरी होगा. उन्होंने बताया कि खेल परिसर में अभ्यास के दौरान खिलाडिय़ों को छोटे-छोटे ग्रुप में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा.

सभी खिलाड़ियों के लिए जारी ये दिशा निर्देश

उन्होंने बताया कि खेल प्रशिक्षकों और स्टॉफ के सदस्यों को आरोग्य सेतू एप का प्रयोग करना जरूरी है. खेल विभाग के अधिकारी को आदेश दिए गए हैं कि सभी खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए.

डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि खेल परिसर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने से पहले 8 से 10 खिलाडियों का एक ग्रुप बनाना होगा. इन ग्रुप में सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को कम से कम दो मीटर का सोशल डिस्टेंस रखना होगा.

ये भी जानें-विवादित ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता पंकज पुनिया करनाल से गिरफ्तार

खेल प्रांगण में फ्री हैंड एक्सरसाइज और योगा आसन पर विशेष ध्यान देना होगा. अगर किसी टीम इवेंट में 18 खिलाडी और 2 कोच हैं. तो वो 1 घंटा निर्धारित संख्या में ग्रुप को प्रशिक्षण देंगे और उसके बाद दूसरे ग्रुप को प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक इस बात पर ध्यान देंगे कि कोई भी खिलाड़ी आपस में हाथ न मिलाएं और खेलते समय एक दूसरे की बॉडी को टच ना करें.

इसके अलावा स्टेडियम में खेल उपकरणों को खिलाड़ी एक दूसरे के साथ शेयर नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि स्वीमिंग पूल को किसी भी स्थिति में खोलने की अनुमति नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.