बहादुरगढ़: जिले के कुख्यात बदमाश अजय उर्फ डंका की सरेराह गोली मार कर हत्या कर दी गई. अज्ञात बदमाशों ने डंका पर ताबड़तोड़ 22 गोलियां चलाई. मामला गैंगवार से जुड़ा हुआ माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल बुधवार की देर शाम कुख्यात बदमाश अजय उर्फ डंका बहादुरगढ़ के आदर्श नगर में वार्ड 26 के पार्षद के कार्यालय की छत पर बैठा हुआ था. जब वह वापस घर जाने लगा तो, उसी समय 5 अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी.
![shootout at bahadurgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2383091_656_5e916067-99ca-4cd5-817a-f8f1725b4203.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
युवकों ने करीब 22 राउंड फायर किए. जिसमें से करीब एक दर्जन गोलियां अजय को लगी. हम आपको बता दें कि अजय करीब 20 साल से अपराध की दुनिया में था और उस पर अब तक हत्या के 9 मामले समेत कुल 23 केस दर्ज हैं. वर्ष 2016 में रोहतक के गांव बलियाना में अजय ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी.
इससे पहले जुलाई 2013 को भी उसने अपने दोस्त की पत्नी को भी मौत के घाट उतारा था. अजय उर्फ डंका मूल रूप से बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव का रहने वाला था अब वह है शहर के आदर्श नगर में रह रहा था. वारदात के समय डंका घर से महज 200 मीटर की दूरी पर मौजूद था.
आरोपी युवक वारदात को अंजाम देते ही एक गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया. मौके का मुआयना करने पहुंचे झज्जर के एसपी पंकज नैन ने बताया कि फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)