ETV Bharat / state

कुख्यात बदमाश अजय उर्फ डंका की 5 युवकों ने की हत्या, डंका पर थे 9 हत्या समेत 23 आपराधिक मुकदमें दर्ज - hindi

बुधवार की देर शाम कुख्यात बदमाश अजय उर्फ डंका बहादुरगढ़ के एक पार्षद के कार्यालय की छत पर बैठा हुआ था. तभी 5 अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

कुख्यात बदमाश अजय उर्फ डंका की 5 युवकों ने की हत्या
author img

By

Published : Feb 7, 2019, 11:15 AM IST

बहादुरगढ़: जिले के कुख्यात बदमाश अजय उर्फ डंका की सरेराह गोली मार कर हत्या कर दी गई. अज्ञात बदमाशों ने डंका पर ताबड़तोड़ 22 गोलियां चलाई. मामला गैंगवार से जुड़ा हुआ माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल बुधवार की देर शाम कुख्यात बदमाश अजय उर्फ डंका बहादुरगढ़ के आदर्श नगर में वार्ड 26 के पार्षद के कार्यालय की छत पर बैठा हुआ था. जब वह वापस घर जाने लगा तो, उसी समय 5 अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

shootout at bahadurgarh
कुख्यात बदमाश अजय उर्फ डंका की 5 युवकों ने की हत्या
undefined

युवकों ने करीब 22 राउंड फायर किए. जिसमें से करीब एक दर्जन गोलियां अजय को लगी. हम आपको बता दें कि अजय करीब 20 साल से अपराध की दुनिया में था और उस पर अब तक हत्या के 9 मामले समेत कुल 23 केस दर्ज हैं. वर्ष 2016 में रोहतक के गांव बलियाना में अजय ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी.

इससे पहले जुलाई 2013 को भी उसने अपने दोस्त की पत्नी को भी मौत के घाट उतारा था. अजय उर्फ डंका मूल रूप से बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव का रहने वाला था अब वह है शहर के आदर्श नगर में रह रहा था. वारदात के समय डंका घर से महज 200 मीटर की दूरी पर मौजूद था.

आरोपी युवक वारदात को अंजाम देते ही एक गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया. मौके का मुआयना करने पहुंचे झज्जर के एसपी पंकज नैन ने बताया कि फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

undefined

बहादुरगढ़: जिले के कुख्यात बदमाश अजय उर्फ डंका की सरेराह गोली मार कर हत्या कर दी गई. अज्ञात बदमाशों ने डंका पर ताबड़तोड़ 22 गोलियां चलाई. मामला गैंगवार से जुड़ा हुआ माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल बुधवार की देर शाम कुख्यात बदमाश अजय उर्फ डंका बहादुरगढ़ के आदर्श नगर में वार्ड 26 के पार्षद के कार्यालय की छत पर बैठा हुआ था. जब वह वापस घर जाने लगा तो, उसी समय 5 अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

shootout at bahadurgarh
कुख्यात बदमाश अजय उर्फ डंका की 5 युवकों ने की हत्या
undefined

युवकों ने करीब 22 राउंड फायर किए. जिसमें से करीब एक दर्जन गोलियां अजय को लगी. हम आपको बता दें कि अजय करीब 20 साल से अपराध की दुनिया में था और उस पर अब तक हत्या के 9 मामले समेत कुल 23 केस दर्ज हैं. वर्ष 2016 में रोहतक के गांव बलियाना में अजय ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी.

इससे पहले जुलाई 2013 को भी उसने अपने दोस्त की पत्नी को भी मौत के घाट उतारा था. अजय उर्फ डंका मूल रूप से बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव का रहने वाला था अब वह है शहर के आदर्श नगर में रह रहा था. वारदात के समय डंका घर से महज 200 मीटर की दूरी पर मौजूद था.

आरोपी युवक वारदात को अंजाम देते ही एक गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया. मौके का मुआयना करने पहुंचे झज्जर के एसपी पंकज नैन ने बताया कि फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

undefined
झज्जर रोड कुख्यात बदमाश अजय उर्फ डंका की गोली मारकर हत्या।
मृतक अजय उर्फ़ डंका मांडोठी गांव का रहने वाला।
करीब 5 अज्ञात युवको ने गोली मारकर की हत्या।
पुलिस ने मौके से गोली के करीब 20 खाली खोल किये बरामद।
झज्जर रोड आईटीआई के पास हुई वारदात।
मृतक अजय उर्फ डंका भी था आपराधिक प्रवर्ति का था।
हत्या 9 मामलों समेत कुल 23 मुकदमे दर्ज से मृतक पर।
पुलिस मौके पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी।

एंकर:-
बहादुरगढ़ में कुख्यात बदमाश अजय उर्फ डंका की सरेराह गोली मार कर हत्या कर दी गई। अज्ञात बदमाशों ने डंका पर ताबड़तोड़ 22 गोलियां चलाई। मामला गैंगवार से जुड़ा हुआ माना जा रहा है ।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार की देर शाम कुख्यात बदमाश अजय उर्फ डंका बहादुरगढ़ के आदर्श नगर में वार्ड 26 के पार्षद के कार्यालय की छत पर बैठा हुआ था। जब वह वापस घर जाने लगा तो, उसी समय 5 अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। बदमाशों ने करीब 22 राउंड फायर किए। जिसमें से करीब एक दर्जन गोलियां अजय को लगी। हम आपको बता दें कि अजय करीब 20 साल से अपराध की दुनिया में था और उस पर अब तक हत्या के 9 मामले समेत कुल 23 केस दर्ज हैं। वर्ष 2016 में रोहतक के गांव बलियाना में अजय ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी। इससे पहले जुलाई 2013 को भी उसने अपने दोस्त की पत्नी को भी मौत के घाट उतारा था। अजय उर्फ डंका  मूल रूप से बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव का रहने वाला था  अब वह है  शहर के आदर्श नगर  में रह रहा था। वारदात के समय डंका घर से महज 200 मीटर की दूरी पर मौजूद था। आरोपी बदमाश वारदात को अंजाम देते ही एक गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया। मौके का मुआयना करने पहुंचे झज्जर के एसपी पंकज नैन ने बताया कि फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
बाइट:- पंकज नैन एसपी झज्जर।
प्रदीप धनखड़ 
बहादुरगढ़।

Link--------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/62ead9a33ff5f624cf6e049442ab027920190207025125/6d280adfb7b9cd3d53cd31184c6bfb1b20190207025125/c7ae06
5 files 
bahadurgarh murder 2.mp4 
bahadurgarh murder 4.mp4 
bahadurgarh murder byte Pankaj Nain SP Jhajjar.mp4 
bahadurgarh murder 3.mp4 
bahadurgarh murder 1.wmv 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.