झज्जर: जिले के छारा गांव में प्राइवेट बस और ट्रक में हुई भीषण (bus and truck collision in Jhajjar) टक्कर में 20 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. वहीं अन्य घायलों का इलाज गिरावड़ गांव के वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. हादसे का कारण तेज रफ्तार और घनी धुंध को बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार छारा गांव (Bus truck Collided At Chhara In Jhajjar) के पास ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही बस के चालक ने संतुलन खो दिया और बस ट्रक के पीछे से अंदर जा घुसी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि जिसमें बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
जानकारी के अनुसार निजी बस झज्जर से सापला की ओर जा रही थी. बस के आगे एक ट्रक चल रहा था. इसी दौरान ट्रक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही बस ट्रक में जा घुसी. इस दुर्घटना में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. राहगीरों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पहले गिरावड़ गांव के वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया. जहां 3 यात्रियों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया.
पढ़ें: नूंह में स्कूली बस और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में 15 बच्चे घायल, तीन की हालत नाजुक
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बहादुरगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी. घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. सर्दी के मौसम की पहली धुंध के कारण सोमवार को विजिबिलिटी भी बेहद कम रही, जिसके कारण प्रदेश में सोमवार को सड़क हादसों की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी हो गई है.
पढ़ें: पलवल केजीपी एक्सप्रेसवे पर तीन वाहनों की जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौके पर मौत