झज्जर: जिले में रविवार को एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक रेप के आरोपी ने पुलिस की मौजूदगी में एक कैंटर के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस का कहना है कि आरोपी रण सिंह को बहादुरगढ़ अदालत में डयूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद दुलीना जेल छोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान गुरुग्राम मार्ग पर बने फ्लाईओवर के पास आरोपी ने पेशाब जाने की बात कही थी. बताया जा रहा है कि जैसे ही गाड़ी रुकी तो आरोपी ने सामने से आ रहे एक कैंटर के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.
हांलाकि पुलिस ने कैंटर चालक श्याम सुंदर पुत्र बालेश्वर को कैंटर सहित काबू कर लिया. पुलिस ने आरोपी बलजीत के शव को घटनास्थल से पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया. वहीं मामले की सूचना जैसे ही विभाग के आला अधिकारियों को मिली तो पूरे पुलिस विभाग में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल- शिक्षा मंत्री
झज्जर डीएसपी शमशेर सिंह,बहादुरगढ़ डीएसपी अजायब सिंह,डीएसपी राहुल देव सहित जिले के कई पुलिस अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल नागरिक अस्पताल में लगा दी गई. मामले की असली वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर हर पहलु पर जांच की जा रही है. डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आरोपी बलजीत को दुलीना जेल सरकारी वाहन या फिर प्राईवेट वाहन से ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.