झज्जर: हरियाणा सरकार के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का दावा है कि वो एक महीने में प्रदेश की बिजली व्यवस्था को सुधार देंगे. रणजीत सिंह का कहना है कि वो भले ही नरम और शालीन स्वभाव के हों लेकिन जो अधिकारी सही से काम नहीं करेगा वो उस अधिकारी की चलने नहीं देंगे.
जहां बिजली 10 घंटे आती है वहां 13 घंटे बिजली देंगे- रणजीत
उन्होनें उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कहीं 10 घंटे बिजली आती है तो अब वहां 13 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाएगी. रणजीत सिंह ने ये भी कहा कि अगर लाईन फाल्ट के कारण किसी दिन बिजली सप्लाई बाधित होती है तो अगले दिन उस क्षेत्र में बिजली सप्लाई का समय बढ़ाकर पिछले दिन की सप्लाई को कम्पनशेट किया जाएगा.
19 नवम्बर को अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे- रणजीत
बिजली मंत्री ने कहा कि वो 19 नवम्बर को चंडीगढ़ में सभी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें अधिकारियों के साथ बिजली को लेकर लोगों की समस्याओं पर न केवल चर्चा होगी बल्कि उनके समाधान के आदेश अधिकारियों को तुरन्त दे दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लाइन लोस जैसे शब्द को ही वो खत्म कर देंगे और लोगों की बिजली मीटर तेज चलने की समस्या का समाधान भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने 32 साल में नहीं दिया सम्मान, BJP ने कैबिनेट मंत्री बनाकर मान-सम्मान बढ़ाया: रणजीत चौटाला