झज्जरः बहादुरगढ़ के आर्थिक विकास को गति देने के लिए नया नेशनल हाईवे नंबर 344एन मंजूर हो चुका है. तीन दिन पहले हरियाणा में कई नई सड़कों के निर्माण की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक इस हाई-वे के बजट को मंजूर नहीं किया गया और ना ही शिलान्यास किया गया. जिसके चलते किसान नेता और भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल ने नाराजगी जताई है.
भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल ने बताया कि उन्होंने ही सरकार पर दबाव डालकर बहादुरगढ़ के बालौर से शुरू होने वाले नए नेशनल हाई-वे 344एन को मंजूर करवाया था. 344एन बालौर से शुरू होकर दिल्ली में बनने वाले नेशनल हाई-वे 344एम में दिल्ली के दिचाउ गांव में मिलना है. दिल्ली के बवाना जंक्शन से शुरू होने वाला नया नेशनल हाई-वे 344एम, नेशनल हाई-वे 9 से होते हुए गुरुग्राम के पास शिवमूर्ति के करीब मिलना है.
ये भी पढ़ेंः कुछ दिनों में अभय चौटाला सड़कों पर घूमते आएंगे नजर- दिग्विजय चौटाला
क्या है मांग ?
रमेश दलाल का कहना है कि 344एन और 344एम के बनने से बहादुरगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट और गुरुग्राम की दूरी महज 20 मिनट की रह जाएगी. दलाल ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर अगले 10 दिन में बहादुरगढ़ से शुरू होने वाले नए नेशनल हाई-वे 344एन के लिए बजट मंजूर कर शिलान्यास नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा और सड़क निर्माण को लेकर सरकार के गड़बड़झालों की पोल भी खोली जाएगी.
हुड्डा पर भड़के दलाल
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए रमेश दलाल ने कहा कि हुड्डा ने रोहतक, सोनीपत और झज्जर के साथ भेदभाव किया है. उन्होंने कहा कि हुड्डा ने आईएमटी रोहतक और आईएमटी खरखौदा बनाई, लेकिन लॉजिस्टिक हब से जोड़ने के लिए सड़क नहीं बनाई.