झज्जर: किसान नेता राकेश टिकैत देर रात टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले अभय चैटाला द्वारा अस्थाई तौर पर स्थापित कराए गए पचास बेड के अस्पताल का शुभांरभ किया. इसके बाद उन्होंने किसानो को संबोधित किया. टिकैत ने कहा कि दिल्ली के चारों तरफ किसान डेरा डालकर बैठे हैं. लगातार आंदोलन तेज हो रहा है.
टिकैत ने कहा कि रेल ना चलने की वजह से कई राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर पर नहीं आ पा रहे हैं. अगर रेल चलती तो बॉर्डर पर किसानों की तादात अब से तीन गुना ज्यादा होती. पंजाब हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी के अलावा तमाम प्रदेशों से किसानों का सहयोग किया जा रहा है.
राकेश टिकैत ने कहा कि किसान मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हमने दूसरे राज्यों के किसानों से कहा कि रेल ना चलने की वजह से वह बॉर्डर पर नहीं आ पर है, कोई बात नहीं, लेकिन सभी राज्यों के किसान अपने ही राज्यों में आंदोलन करे और इस आंदोलन को और ज्यादा मजबूत करें.