ETV Bharat / state

'अगर हमारी मांगें नहीं मानी तो बीजेपी नेताओं को बरोदा में घुसने नहीं देंगे' - jhajjar pti jail bharo andolan

प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार को बरोदा उपचुनाव में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने अब बरोदा उपचुनाव में राज्य सरकार का कड़ा विरोध करने का मन बना लिया है.

pti teacher protest in jhajjar
pti teacher protest in jhajjar
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 7:06 PM IST

झज्जर: बरोदा उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ पीटीआई टीचर्स ने मोर्चा खोलने कि तैयारी कर दी है. पीटीआई टीचर्स ने साफ किया कि अगर सरकार समय रहते उनकी मांगें नहीं मानती तो वो बरोदा हलके के गांव-गांव जाकर सरकार के खिलाफ विरोध करेंगे. ईटीवी भारत के सामने दो पीटीआई शिक्षकों ने दो टूक शब्दों में कहा कि बरोदा चुनाव में ना केवल सरकार का विरोध होगा बल्कि सरकार के किसी भी नुमाइंदे को हलके के गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा.

'14 अगस्त को होगा जेल भरो आंदोलन'

पीटीआई टीचर्स एसोसिएशन के जिला प्रधान का कहना है कि उन्होंने 14 अगस्त को परिवार बच्चों सहित जेल भरो आंदोलन का फैसला लिया है. उनके साथ सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारी भी रहेंगे. प्रधान की मानें तो जेल भरो आंदोलन के बाद भी सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लेती है तो वो बरोदा उपचुनाव में सरकार का विरोध करेंगे.

'अगर हमारी मांगें नहीं मानी तो किसी भी बीजेपी नेता को बरोदा में घुसने नहीं देंगे'

उन्होंने कहा कि सभी पीटीआई टीचर्स बरोदा विधानसभा को अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर छावनी में तब्दील कर देंगे. हलके में केवल कर्मचारी वर्ग के लोग ही नजर आएंगे. बीजेपी को किसी भी सूरत में प्रचार नहीं करने दिया जाएगा.

57 दिन से धरने पर बर्खास्त पीटीआई

आपको बता दें कि पिछले 57 दिनों से पीटीआई टीचर्स री-ज्वाइनिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेग रही है. जिसके चलते अब पीटीआई ने परिवार सहित जेल भरो आंदोलन का फैसला लिया है.

'आखिरी सांस तक लड़ेंगे लड़ाई'

पीटीआई टीचर्स का आरोप है कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी ना तो सरकार का कोई नुमाइंदा उनके पास पहुंचा और ना ही प्रशासन की तरफ से कोई पूछने आया है. आलम ये है पीने के पानी तक कि व्यवस्था उनके लिए नहीं की गई है. उनका कहना है भले ही कितने भी हथकंडे सरकार की तरफ से अपना लिए जाएं, उनकी लड़ाई आखिरी सांस तक जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: PTI टीचर्स के समर्थन में उतरे BJP के ये पूर्व विधायक

झज्जर: बरोदा उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ पीटीआई टीचर्स ने मोर्चा खोलने कि तैयारी कर दी है. पीटीआई टीचर्स ने साफ किया कि अगर सरकार समय रहते उनकी मांगें नहीं मानती तो वो बरोदा हलके के गांव-गांव जाकर सरकार के खिलाफ विरोध करेंगे. ईटीवी भारत के सामने दो पीटीआई शिक्षकों ने दो टूक शब्दों में कहा कि बरोदा चुनाव में ना केवल सरकार का विरोध होगा बल्कि सरकार के किसी भी नुमाइंदे को हलके के गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा.

'14 अगस्त को होगा जेल भरो आंदोलन'

पीटीआई टीचर्स एसोसिएशन के जिला प्रधान का कहना है कि उन्होंने 14 अगस्त को परिवार बच्चों सहित जेल भरो आंदोलन का फैसला लिया है. उनके साथ सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारी भी रहेंगे. प्रधान की मानें तो जेल भरो आंदोलन के बाद भी सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लेती है तो वो बरोदा उपचुनाव में सरकार का विरोध करेंगे.

'अगर हमारी मांगें नहीं मानी तो किसी भी बीजेपी नेता को बरोदा में घुसने नहीं देंगे'

उन्होंने कहा कि सभी पीटीआई टीचर्स बरोदा विधानसभा को अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर छावनी में तब्दील कर देंगे. हलके में केवल कर्मचारी वर्ग के लोग ही नजर आएंगे. बीजेपी को किसी भी सूरत में प्रचार नहीं करने दिया जाएगा.

57 दिन से धरने पर बर्खास्त पीटीआई

आपको बता दें कि पिछले 57 दिनों से पीटीआई टीचर्स री-ज्वाइनिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेग रही है. जिसके चलते अब पीटीआई ने परिवार सहित जेल भरो आंदोलन का फैसला लिया है.

'आखिरी सांस तक लड़ेंगे लड़ाई'

पीटीआई टीचर्स का आरोप है कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी ना तो सरकार का कोई नुमाइंदा उनके पास पहुंचा और ना ही प्रशासन की तरफ से कोई पूछने आया है. आलम ये है पीने के पानी तक कि व्यवस्था उनके लिए नहीं की गई है. उनका कहना है भले ही कितने भी हथकंडे सरकार की तरफ से अपना लिए जाएं, उनकी लड़ाई आखिरी सांस तक जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: PTI टीचर्स के समर्थन में उतरे BJP के ये पूर्व विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.