झज्जर: जिले के बहादुरगढ़ में सिंचाई विभाग के एक बेलदार की मौत के बाद परिजन मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. परिजनों और सामाजिक संगठनों ने मृतक के शव को लेने से मना कर दिया है. धरने पर बैठे लोग मृतक बेलदार के परिवार को एक नौकरी और 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं.
धरने पर बैठे पीड़ित परिजन
मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए जननायक जनता पार्टी के नेता संजय दलाल, सामाजिक कार्यकर्ता सतीश छिकारा और कर्मचारी यूनियन भी साथ आ गई है. वहीं, अधिकारियों के बार-बार समझाने के बावजूद परिजन करीब 24 घंटे से बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में धरना पर बैठे हुए हैं.
ये है मामला
दरअसल, निलोठी गांव निवासी भीम सिंह सिंचाई विभाग में बेलदार के पद पर तैनात था. शुक्रवार की देर शाम जब वो मांडोठी गांव से गुजर रही नहर का निरीक्षण कर रहा था. इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया और कई जगह काटे जाने के बाद भीम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया और परिजनों को भीम सिंह की मौत के बारे में सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों के साथ-साथ सामाजिक संगठन और राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग अस्पताल पहुंचे और भीम सिंह के परिवार को एक नौकरी और 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए. परिजनों ने मृतक के शव को लेने से इनकार कर दिया