झज्जर: सब्जी मंडी में कुछ आढ़तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंडी को कई दिनों तक बंद रखा गया था. जिसके बाद अब प्रशासन ने मंडी को ऑड ईवन नियम के साथ खोलने का फैसला लिया है, जिसका आढ़ती और फुटकर विक्रेता विरोध कर रहे हैं.
सोमवार को मंडी के आढ़तियों और फुटकर विक्रेताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने झज्जर सब्जी मंडी के बाहर सड़क पर अपनी सब्जियां फेंक कर नाराजगी जताई. इस दौरान मंडी आढ़तियों और फुटकर विक्रेताओं ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और मंडी के बाहर धरने पर बैठ गए.
आढ़तियों का कहना था कि वो पिछले लंबे समय से प्रशासन द्वारा नए-नए नियम थोपे जाने की वजह से काफी नुकसान झेल चुके हैं. मंडी में आने वाले किसान और यहां काम करने वाले आढ़तियों की सब्जियां गर्मी ज्यादा होने की वजह से खराब हो रही है. वहीं प्रशासन की ओर से कम लोगों को ही मंडी आने के पास दिए जा रहे हैं, जिस वजह से उन लोगों को दोगुना नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: होम आइसोलेट किया गया मरीज घर से हुआ फरार, हिसार में किया काबू
आढ़तियों ने कहा कि अब प्रशासन ने यहां ऑड ईवन नियम लागू कर दिया है, जिस वजह उनका और नुकसान होगा. आढ़तियों ने कहा कि वो इस नियम को नहीं मानेंगे. चाहे उन्हें अपनी दुकानें क्यों ना बंद रखनी पड़ जाए. वहीं धरने की सूचना प्रशासन को मिली तो एसडीएम शिखा और पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. जिन्होंने आढ़तियों और फुटकर विक्रेताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी मांग पर अड़े रहे.