झज्जर: बुधवार को बहादुरगढ़ में प्राइवेट बस चालकों ने हरियाणा रोडवेज की बस पर हमला कर दिया. उन्होंने बस के शीशे तोड़ दिए और बस को जलाने की भी कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए. प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने रोडवेज बस चालक और परिचालक को भी जमकर पीटा. उन्होंने परिचालक का पैसों से भरा बैग भी छीन लिया. जाते जाते प्राइवेट बस ऑपरेटर रोडवेज कर्मचारियों को धमकी देकर गए.
प्राइवेट बस चालकों का कहना है कि किसी भी कीमत पर बहादुरगढ़ बेरी रूट पर सरकारी बसें नहीं चलने देंगे. नहीं तो अंजाम बुरा होगा. मारपीट की ये वारदात बहादुरगढ़ मातन गांव के धोरे हुई. बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज की बस मंगलवार देर शाम को बहादुरगढ़ बस अड्डे से सवारियां लेकर बेरी जाने के लिए निकली थी. जब बस बहादुरगढ़ मातन गांव के पास पहुंची तो बदमाशों ने रोडवेज बस को घेर लिया. बदमाशों ने बस के चालक और परिचालक को नीचे उतारकर लाठी डंडों से जमकर पीटा और बस के शीशे तोड़ डाले.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पंजाब के 3 नशा तस्कर गिरफ्तार, 62 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद
बदमाशों ने रोडवेज बस के कंडक्टर का बैग भी छीन लिया. जिसमें काफी रुपये थे. इतना ही नहीं आरोपियों ने बस को जलाने का भी प्रयास किया, लेकिन वो नाकामयाब रहे.हमलावरों ने जाते जाते रोडवेज कर्मियों को धमकी दी है कि सरकारी बस कतई भी बहादुरगढ़ बेरी मार्ग पर चलने ना दी जाएगी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मांडोठी चौकी प्रभारी रणदीप सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. रोडवेज बस परिचालक ने बताया कि हमलावरों में प्राइवेट बस का ऑपरेटर भी शामिल था. उसकी प्राइवेट बस बहादुरगढ़ से बेरी रूट पर चलती है.